January Vivaah Muhurt 2025: हिंदू धर्म में हर महीने किसी ना किसी ग्रह का गोचर जरुर होता है. वहीं सूर्यदेव भी हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, जब भी सूर्य देव गुरु की राशि में प्रवेश करते हैं तो गुरु और सूर्य दोनों ही प्रभावहीन हो जाते हैं. इसलिए दिसंबर के महीने में जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास लग जाता है और समस्त मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. बहरहाल खरमास लगा हुआ है और जल्द ही ये समाप्त होने वाला है. ऐसे में जानते हैं खरमास और कब से शुरु हो रहे हैं विवाह के मुहूर्त
सूर्य देव हर राशि में 30 दिनों तक रहते हैं. जब सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो खरमास की समाप्ति हो जाएगी. खरमास के दौराम जो शुभ कार्यों पर रोक लगी हुई थी वो अब जल्द ही शुरु हो जाएंगे. तो बताते हैं कि कितनी तारीख से एक बार फिर से शहनाइयां बजने लगेंगी.
जनवरी में कब खत्म हो रहा है खरमास
सूर्य देव 14 जनवरी को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो जाएगा. ऐसे में जनवरी 2025 में खरमास 14 जनवरी को खत्म होगा. इसी दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो जाएगी.
वहीं, 14 जनवरी, दिन मंगलवार को तड़के रात 3 बजकर 19 मिनट से खरमास की समाप्ति हो जाएगी और पुनर्वास नक्षत्र 10 बजकर 27 मिनट बजे सुबह में मकर संक्रांति के दौरान खिचड़ी का भोग लगने के बाद सूर्य उत्तरायण हो जाएगा.
जनवरी 2025 विवाह मुहूर्त
14 जनवरी 2025 से खरमास के समाप्त होते ही 16 जनवरी से शादी-विवाह एक बार फिर से शुरू हो जाएंगे. जनवरी महीने में विवाह के कुल 10 तारीखें शुभ हैं. बता दें कि खरमास के बाद जनवरी में 16, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 29 और 30 तारीख शुभ रहने वाली हैं. इसके अलावा साल 2025 में शादी विवाह के लिए कुल 74 दिन शुभ मुहूर्त मिलेंगे.