जानें बुधवार का अंक ज्योतिष, शुभ रंग, कलर, और समय

Ank Jyotish आज अंक ज्योतिष

12 June Ka Ank Jyotish: आज का अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से व्यक्ति के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा।

Aaj Ka Ank Jyotish आज अंक ज्योतिष Ank shaastr
Ank Jyotish अंक ज्योतिष

अंक- 1

अंक ज्योतिष  के अनुसार आर्थिक दृष्टि से यह दिन काफी लाभकारी रहने वाला है। धन लाभ होने के प्रबल आसार बन रहे हैं। प्रेम संबंधो में अगर मन मुटाव चल रहे थे तो वो दूर हो जाएंगे। व्यापारियों को लाभ हो सकता है। जिन छात्रों ने प्रतियोगी परिक्षा  दी हैं उन्हें शुभ समाचार मिल सकता है।

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- लाल

अंक ज्योतिष Ank shaastr आज
Ank Jyotish Aaj Ka Ank Jyotish

अंक- 2

आपके लिए यह दिन काफी बेहतरीन होने वाला है, बस आपको आवश्यकता है अधिक चिंतन से बचने की। आज पर ध्यान देने से आपके सभी काम बन जाएंगे। अंक ज्योतिष  के अनुसार नौकरी और व्यापार करने वालों को अपने- अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- नीला

अंक ज्योतिष Ank shaastr आज
Ank Jyotish आज

अंक- 3

अंक ज्योतिष  के अनुसार कार्यक्षेत्र में विरोधियों के कारण आपका काम में मन नहीं लगेगा, इसलिए थोड़ा सावधान रहें। पारिवारिक विवाद भी हो सकता है, इसलिए संभल कर रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- पीला

अंक ज्योतिष अंक शास्त्र Ank shaastr
Ank Jyotish आज

अंक – 4

आपको मां की तरफ से विशेष सहयोग मिलेगा। अंक ज्योतिष  के अनुसार कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, इसलिए ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यापारिक लाभ के आसार हैं, अगर व्यापार की दृष्टि से कहीं जाने का अवसर प्राप्त होता है तो अवश्य उस मौके का फायदा उठाएं। प्रेम के लिए दिन बेहतरीृन रहने वाला है।

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- सफेद

अंक ज्योतिष Ank shaastr
Ank Jyotish आज

अंक- 5

अंक ज्योतिष  के अनुसार पुराने रूके हुए कार्य आगे बढ़ेगे, धैर्य पूर्वक काम करें। दांपत्य जीवन में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती हैं, इसलिए बेहतर होगा की कहासुनी से दूर रहें। आप आज अपना हर कार्य सावधानी पूर्वक करें।

शुभ अंक- 7

शुभ रंग- गुलाबी

अंक ज्योतिष आज
Ank Jyotish आज

अंक – 6 ्

अंक ज्योतिष  के अनुसार आज आपका मन चंचल और थोड़ा विचलित हो सकता है, जिस कारण आपका काम में मन नहीं लगेगा। मन को थोड़ा शांत रखने का प्रयास करें। जीन व्यक्तियों को डायबिटिज और बी. पी की समस्या है, उन्हें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- केसरिया

अंक ज्योतिष Ank shaastr आज
आज का अंक ज्योतिष

अंक- 7

समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। अंक ज्योतिष  के अनुसार आय के नए स्रोत्र बनेॆगे, जिस वजह से आर्थिक स्थिती में सुधार होगा। कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकती हैं।

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- भूरा

अंक ज्योतिष Ank shaastr
आज का अंक ज्योतिष आज

अंक- 8

अंक ज्योतिष  के अनुसार मानसिक परेशानियों की वजह से आपका मन विचलित रहेगा, इसलिए सावधानी पूर्वक कार्य करें। विधार्थियों के लिए यह दिेेन खास हाे सकता है, परीक्षा में सफलता मिल सकती है।

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- हरा

अंक ज्योतिष अंक शास्त्र Ank shaastr आज
आज का अंक ज्योतिष

अंक- 9

अंक ज्योतिष  के अनुसार घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। किसी अजनबी से मुलाकात आपका जीवन बदल सकती है। अध्यापन से जुड़े लोगों को अपने क्षेत्र में लाभ हो सकता है। छात्रों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- पीला

Weekly Horoscope (10 से 16 जून 2024), इस सप्ताह इन जातकों की होगी बल्ले-बल्ले

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template