महासमुंद। हाईप्रोफाइल चोर कोमाखान क्षेत्र में देखने को मिला है। यहां हाइवे स्थित बाम्हनडीह किराना दुकान के सामने कार खड़ी किया और नीचे उतरा, देखा आसपास कोई नहीं है, दुकान का पूरा गल्ला ही उड़ा ले गया, लेकिन, चोर को ये पता नहीं था कि दुकान में CCTV कैमरा लगी हुई है। दुकान मालिक को जैसे ही पता चला और इसकी सूचना पुलिस को दी, कार नंबर और व्यक्ति की पहचान हो जाने के बाद उक्त चोर ज्यादा दूर नहीं भाग सका और पकड़ा गया।
यहां देखें वीडियो
कोमाखान पुलिस ने बताया अभनपुर थाना फरेंगाभाठा निवासी मनीष सिंह राजपुत जो कार में था, जिसने चोरी को अंजाम दिया, CCTV फुटेज की मदद से चोर पकड़ा गया है , जिसके पास से नगदी 15 सौ जब्त की गई है। कोमखान पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Remal चक्रवात: 7 प्रदेशों में बारिश-तूफान की चेतावनी; बंगाल से बांग्लादेश तक होगा असर
दुकान संचालक टिंकु शर्मा ने बताया कि दुकान खुली थी, घर के भीतर बैठकर भोजन कर रहे थे, उसी समय उक्त व्यक्ति पहुंचा और सुनसान देखते हुए चोरी को अंजाम दिया। गल्ला में कितनी राशि थी ठीक से बता नहीं सकते। हालांकि डेढ़ हजार रुपए उक्त चोर से ेजब्त करने की बात कही गई है।
https://www.facebook.com/webmorcha