महासमुंद। कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम करहीडीह में दुष्कर्म के आरोप में जेल पहुंचे युवक ने एक युवती के पेट में चाकू मारकर जान से मारने की कोशिश की। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट किया गया है। युवती के पिता ने कोमाखान पुलिस को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि
पढ़े यहां FIR
मेरे परिवार में मेरी पत्नी श्रीमती तरूलता बरई के अलावा एक बेटा शुभम कुमार बरई एवं एक बेटी गीतिका है। मेरी बेटी कु0 गीतिका बरई उम्र 24 साल हास्टल में रहकर रायपुर के रावतपुरा युनिवर्सिटी में बी फार्मा की पढाई कर रही थी पढाई पुरी होने के पश्चात पिछले दो माह से हमारे साथ गांव में निवास कर रही है । मेरी पत्नी श्रीमती तरूलता बरई ग्राम मुनगासेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है ।
माह मार्च 2024 में हमारे गांव के रहने वाले मोहन साहू पिता धनसाय साहू ने मेरी पत्नी के साथ काम करने वाली यामिनी चेलक के साथ छेडखानी किया था जिसकी रिपोर्ट थाना कोमाखान में की गई थी इस मामले में मेरी पत्नी गवाह थी जिनका बयान न्यायालय में भी हुआ था । छेडखानी के इस मामले में तब मोहन साहू जेल चला गया था । आज से करीबन 05- 06 दिन पूर्व मोहन साहू जमानत मे छुट कर गांव वापस आया था और मुझे बोला था कि तुम्हारी पत्नी मेरे खिलाफ गवाही दी है जिसके कारण मैं जेल में था अब तुम लोगों को देख लुंगा । दिनांक 16/08/2024 को मैं गांव से 02 किलोमीटर दूर ग्राम साल्हेभांठा गया था और मेरी पत्नी अपने डियूटी में ग्राम देवरी गई थी मेरी बेटी घर मे अकेली थी ।
चाकू लगने से गंभीर चोट
साल्हेभांठा से मैं वापस आ रहा था दोपहर करीबन 12.30 बजे मुझे मेरी बेटी फोन करके बताई कि मोहन साहू घर में घुसकर मुझे चाकू मार दिया है तब मैं तत्काल घर पहुंचा तो देखा कि मेरे घर के सामने का मेन गेट खुला हुआ है और गेट के अंदर पोर्च वाले हिस्से मे मेरी बेटी घायल अवस्था में लहू लुहान पडी हुई थी । मैं जोर जोर से अवाज दिया तो आसपास रहने वाले कुन्ती बाई साहू, प्रेशनलाल साहू वहां पर आये ।
अपनी बेटी से मैं घटना के बारे में पूछा तो बताई कि वह छत के उपर कपडा लाने गई थी उसी समय गेट खुलने की आवाज सूनकर नीचे कमरे मे आई तो देखी कि गांव का मोहन साहू पिता धनसाय साहू कमरे में था और बोला कि तेरी मां ज्यादा होशियार बनती है तेरे को मजा चखाता हूं बोलते हुए अपने जेब से धारदार चाकू निकाला और हत्या करने के उद्देश्य से लगातार वार करने लगा जिससे कि मेरे बांये कंधे और पसली में चाकू लगने से गंभीर चोट आया है ।
ICU में एडमिट
प्रेशनलाल साहू मुझे बताया कि मोहन साहू को थोडी देर पहले तुम्हारे घर से निकलकर भागते देखा हूं । मैं देखा कि मेरी बेटी का बहुत ज्यादा खून बह रहा है और स्थिति गंभीर है, तब हम सब मिलकर तुरंत मेरे कार के माध्यम से उसे ईलाज के लिए बागबाहरा शासकीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया एवं गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर द्वारा मेरी बेटी को रायपुर रिफर किया गया तब एम्बुलेंस के माध्यम से मैं अपनी बेटी को रायपुर के वी वाय अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया हूं जहां पर उसे ICU में रखा गया है ।
भर्ती कराने उपरांत आज रिपोर्ट दर्ज कराने थाना आया हूं । मोहन साहू पिता धनसाय साहू निवासी करहीडीह के द्वारा मेरी पत्नी तरूलता बरई के द्वारा उसके विरूध्द कोर्ट में बयान देने के कारण दुश्मनी वश मेरी बेटी की हत्या करने के उद्देश्य से चाकू से वार कर चोंट पहुंचाया गया है । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये