छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण की अंतिम 2 दिन, उपभोक्ता को नवीनीकरण कराने की अपील

webmorcha.com

महासमुंद। 13 फरवरी 2024/ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रचलित कुल 3,33,111 राशनकार्डों के नवीनीकरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसमें से 2,35,413 राशनकार्डधारी हितग्राहियों ने अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण करा लिया है। जिले में अभी भी 97,698 राशनकार्डधारी नवीनीकरण हेतु शेष है। शासन द्वारा राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए 15 फरवरी 2024 तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने राशनकार्डो के नवीनीकरण कार्य में सहयोग के लिये ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड मोहर्रिर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

राशन कार्ड का नवीनीकरण खाद्य विभाग द्वारा तैयार एप्प के जरिये किया जा रहा है। हितग्राही यह एप्प अपने मोबाईल में खाद्य विभाग की वेबसाईट https://khadya.cg.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा हितग्राही अपनी उचित मूल्य की दुकान में संधारित टैबलेट अथवा दुकान के विक्रेता के पंजीकृत एंड्रायड मोबाईल के माध्यम से भी राशन कार्ड का नवीनीकरण करा सकते हैं। राशन कार्ड धारक हितग्राही अपने पंचायत सचिव/वार्ड मोहर्रिर अथवा उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता की सहायता से राशन कार्ड का नवीनीकरण करा सकते हैं।

शासन द्वारा सभी श्रेणी सामान्य (एपीएल), प्राथमिकता, अंत्योदय, निराश्रित, निःशक्जन के राशनकार्डों का नवीनीकरण कराया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी ने राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु सभी शेष हितग्राहियों से शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण कराने की अपील की है ताकि भविष्य में उन्हें नवीनीकृत राशन कार्ड का लाभ मिल सके।

रायगढ़, पत्नी को आपत्तिजनक देख बौखलाया पति ने किया मर्डर

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template