टेमरी में टूटा ताला, अलमारी से सोने-चॉदी की जेवरात पार

Komakhan Tehsil

कोमाखान तहसील। कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम टेमरी में विगत दिन चोरों ने एक घर में धावा बोलकर सोने-चॉदी के जेवरात चोरी कर ले गए। कोमाखान पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

टेमरी निवासी मनोज कुमार साहू पिता रूपलाल साहू ने पुलिस को बताया कि 10 दिसबंर की सुबह 9.30 बजे से देापहर 2.50 के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा दरवाजे का ताला तोडकर मेरे घर में घुसकर कमरे के अंदर रखे गोदरेज अलमारी को बलपूर्वक खोलकर एवं लाकर मे रखे जेवरात को चोरी कर ले गए।

इन समानों की हई चोरी

01.डेढ तोला सोने का पुराना हार कीमती लगभग 23300 रू

  1. चांदी के लगभग 12, 12 तोला के 02 नग पायल कुल कीमती 22286 रू,
  2. चांदी का चैन एवं रिंग कीमती 6147 रू,
  3. एक नग पायल कीमती 5000 रू,
  4. चांदी का ब्रेसलेट कीमती 2788 रू,
  5. चांदी की गणेश जी की मुर्ती कीमती 1350 रू एवं घर मे रखे कुछ नगदी रकम व अन्य कुछ सामान कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

प्रार्थी ने बताया कि वे खरियार रोड के सपना लाज में काम करते हैं। ग्राम टेमरी में राधेश्याम कोल्ड स्टोरेज के बाजू में मेरा घर है जहां मैं और मेरी पत्नी गितांजली साहू निवास करते हैं। मेरे बच्चे बाहर हास्टल मे रहकर पढाई करते है।

चोरी घटना के दिन वे कोसरंगी हास्टल में रह रहे हमारे बच्चे भुपेन्द्र से मिलने चली गई थी। दोपहर लगभग 02.50 बजे घर वापस आई तो देखी कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तब फोन के जरिये मुझे सूचना दी। मैं और मेरी पत्नी घर के अंदर जाकर चेक किये तो देखा कि हाल के तरफ से बाहर जाने का दरवाजा भी खुला हुआ था एवं घर के अंदर का पूजा कमरा जिसके दरवाजे में मेरी पत्नी ताला लगा के गई थी ताला टूटा हुआ वहीं पडा था कमरे के अंदर रखे गोदरेज अलमारी को भी बलपूर्वक खोला गया था।

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template