Lok Sabha Chunav 2024 Dates: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों के ऐलान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा कर सकता है. तारीखें तय करने के लिए आयोग मौसम, परीक्षाएं और त्योहारों के बारे में भी विचार करता है.
7 चरण में होंगे चुनाव, 4 जून को नतीजे
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले फेज के वोट डाले जाएंगे. वहीं 4 जून का नतीजे आएंगे. पहले चरण के लिए 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा.
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसमें 21 राज्यों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 26 अप्रैल को दूसरे चरण के अंतर्गत 89 सीटों पर मतदान होगा. इसी तरह से 7 मई को तीसरे चरण में 12 राज्यों में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
Lok Sabha Election Time Table : 2024 लोकसभा चुनाव का शेड्यूल
चुनावी कार्यक्रम | पहला चरण | दूसरा चरण | तीसरा चरण | चौथा चरण | पांचवां चरण | छठा चरण | सातवां चरण |
---|---|---|---|---|---|---|---|
अधिसूचना जारी होने की तारीख | 20 मार्च | 28 मार्च | 12 अप्रैल | 18 अप्रैल | 26 अप्रैल | 29 अप्रैल | 07 मई |
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख | 27 मार्च | 04 अप्रैल | 19 अप्रैल | 25 अप्रैल | 03 मई | 06 मई | 14 मई |
नामांकन की स्क्रूटनी | 28 मार्च | 05 अप्रैल | 20 अप्रैल | 26 अप्रैल | 04 मई | 07 मई | 15 मई |
उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख | 30 मार्च | 08 अप्रैल | 22 अप्रैल | 29 अप्रैल | 06 मई | 09 मई | 17 मई |
मतदान की तारीख | 19 अप्रैल | 26 अप्रैल | 07 मई | 13 मई | 20 मई | 25 मई | 01 जून |
मतगणना की तारीख | 04 जून | 04 जून | 04 जून | 04 जून | 04 जून | 04 जून | 04 जून |
संसदीय सीटों की संख्या | 102 | 89 | 94 | 96 | 49 | 57 | 57 |
चरणवार राज्य/UTs की संख्या | 21 | 13 | 12 | 10 | 8 | 7 | 8 |
Lok Sabha Election 2024 Date: 4 राज्यों में होगा विधानसभा चुनाव
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा. जिस फेज में राज्य में लोकसभा चुनाव होगा, उसी के साथ में विधानसभा चुनाव होगा
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई चुनाव होंगे। चुनाव आयोग की ओर जारी तारीखों के अनुसार 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में केवल एक सीट यानि बस्तर में मतदान होंगे। 26 अप्रैल को तीन सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद सीट पर मतदान होंगे। वहीं 7 मई को सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग व रायपुर में मतदान होंगे।
छत्तीसगढ़ इस तारीख को होगा चुनाव
Lok Sabha Chunav 2024 Dates लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा। वहीं 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होगी। 2019 में भी 3 चरणों में प्रदेश में वोटिंग हुई थी। वहीं प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 1 लाख 20 हजार 92 वोटर्स बढ़े हैं।
Lok Sabha Election 2024 Date:
Lok Sabha Chunav 2024 Datesछत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 06, एसटी के लिए 04 और एससी वर्ग के लिए 01 सीट आरक्षित है। प्रदेश में वोटिंग के लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वोटर्स की बात करें तो विधानसभा चुनाव के बाद इनकी संख्या में 1 लाख 20 हजार 92 की बढ़ोतरी हुई है।
इनमें 18 से 19 वर्ष के 5 लाख 77 हजार 184 मतदाता हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 366 मतदाताओं ने वोट किया था। प्रदेश की 11 सीटों पर कुल 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 के चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 77.78 प्रतिशत और सबसे कम बिलासपुर लोकसभा सीट पर 64.36 वोट प्रतिशत था।
10 हजार से कम में ये 5G मोबाइल, प्रीमियम ग्लास डिजाइन, स्टोरेज 128GB
https://www.facebook.com/webmorcha
अवैध पैसे का नहीं हो पाएगा इस्तेमाल
Lok Sabha Chunav 2024 Dates चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि चुनावों में अवैध धन भी चुनावी प्रक्रिया के लिए गंभीर विषय है. इस पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग ने एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की है. ESMs पोर्टल और एजेंसियों के बीच कोऑर्डिनेशन से इसे रोकने में मदद मिली है. ये पिछले 11 चुनाव में देखने को मिला है.
हर बूथ पर होगी खास व्यवस्था
Lok Sabha Chunav 2024 Dates चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर सामान्य सुविधा उपलब्ध रहेगी. हर बूथ पर पीने का पानी, रैंप की सुविधा रहेगी. महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग टॉयलेट होंगे. वोटर लिस्ट में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख मतदाता हैं.
हर जगह पहुंचेगा चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए हमारे कर्मचारी पहाड़ हो या दूर-दराज जंगल हो सब जगह जाएंगे. हमें चाहे घोड़े, हाथी और हेलिकॉप्टर से जाना पड़े लेकिन हम पहुंचेंगे. हम बहुत मेहनत करते हैं कि हर वोटर वोट डाले. वोटर्स को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
1.8 फर्स्ट टाइम वोटर करेंगे मतदान
Lok Sabha Chunav 2024 Dates मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार के चुनाव में 1.8 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर वोट डालेंगे. 100 साल से ज्यादा के 2.18 लाख वोटर हैं. 21.5 करोड़ युवा वोटर हैं जो 18 साल से 29 साल के हैं. देश के 12 राज्यों में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. 48,000 ट्रांसजेंडर वोटर हैं. 49 करोड़ पुरुष और 48 करोड़ महिला वोटर हैं.
55 लाख EVM से डाले जाएंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. 16 जून को वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 97 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं. करीब 10.5 लाख पोलिंग बूथ होंगे. 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा. 1.5 करोड़ ऑफिशियल चुनाव कराएंगे.
97 करोड़ वोटर चुनाव में लेंगे हिस्सा
Lok Sabha Chunav 2024 Dates ECI राजीव कुमार ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ इस चुनाव में EC की टैग लाइन है. इस चुनाव में 97 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बस कुछ ही मिनटों में होने वाला है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार काला कोट पहनकर और हाथ में फाइल लेकर चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए घर से निकल गए हैं. दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
जम्मू-कश्मीर में अभी नहीं होंगे विधानसभा चुनाव
Lok Sabha Chunav 2024 Dates लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इसके अलावा अरुणाचल, सिक्किम, आंध्र और ओडिशा में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनकी तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा. अटकलें लगाई जा रही थीं कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. लेकिन अब इन अटकलों पर फुल स्टॉप लग गया है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया जाएगा.