Share: गिरते बाजार के बीच निवेशक वोडाफोन आइडिया (वोडाफोन आइडिया) के शेयरों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बीते कुछ समय से वोडाफोन आइडिया के शेयर फोकस में बने हुए हैं. मंगलवार सुबह वोडाफोन-आइडिया के शेयर 2 फीसदी कर चढ़ गए. मंगलवार, 10 दिसंबर को 8 रुपए वाले इस शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ दिखी. दरअसल से होड़ कंपनी के बोर्ड के फैसले के बाद आई.
बोर्ड के फैसले के बाद उछल गए शेयर
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिली है. सोमवार को कंपनी के बोर्ड के एक फैसले की बाद से इस शेयर को खरीदने की होड़ मच गई है. मंगलवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर BSE पर 8.25 रुपए के लेवल पर खुले और कुध ही देर में 2 फीसदी की तेजी के साथ 8.29 रुपए तक पहुंच गए, हालांकि बाजार में आई गिरावट के चलते शेयर में गिरावट देखने को मिला. सुबह 11.30 बजे तक शेयर 8.08 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
क्यों आई शेयर में तेजी
दरअसल वोडाफोन-आइडिया के बोर्ड ने फैसला किया है कि वो 1980 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि, बोर्ड की बैठक में 10 रुपए फेस वैल्यू के 1,755,319,148 इक्विटी शेयर 1.28 रुपए प्रति इक्विटी प्रीमियम समेत 11.28 रुपए प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर जारी करने की मंजूरी दी है. यानी कपल 1980 करोड़ रुपये के शेयर तरजीही आधार पर वोडाफोन और प्रमोटर्स को ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड को जारी किए जाएंगे. इस फैसले के बाद से कंपनी के शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मची है.
हाल ही में सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को राहत देते हुए उनके लिए बैंक गारंटी को माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. जिसका फायदा वोडाफोन आइडिया को भी मिला. सरकार पर वोडाफोन का 20 हजार करोड़ से अधिक का बकाया है. अगर कंपनी के प्रदर्शन की बात करें को साल 2024 उसके लिए कुछ खास नहीं रहा. सालभर में वोडाफोन आईडिया के शेयरों की कीमतों में 37% से ज्यादा की गिरावट आई है. इस साल कंपनी के शेयर 52% तक टूट गए. हालांकि पिछले 5 साल में शेयरों में महज 23% की तेजी दी. बता दें कि शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है. शेयर में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
होम पेज पर जाएं और अपने आसपास की खबरों को पाएं…
ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे