Mahakumbh ka Sapna: इस समय देश के UP प्रयागराज में विश्व की सबसे धार्मिक और आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 13 जनवरी से लगातार जारी है. बीते 10 दिनों में करीब 8 से 10 करोड़ लोग दिव्य संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर चुके हैं. करीब 144 साल बाद आयोजित हो रहे महाकुंभ में स्नान के लिए देश-विदेश से लोग बड़ी मात्रा में प्रयागराज उमड़ रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा सनातनी होगा, जिसका इस यात्रा में जाने का मन न कर रहा हो. इस पावन बेला में यदि आपको सोते समय महाकुंभ में स्नान का सपना आ रहा है तो इसका क्या मतलब हो सकता है. यह सपना आपके लिए शुभ हो सकता है या अशुभ. आइए आज इसका रहस्य आपको स्पष्ट कर देते हैं.
महाकुंभ में डुबकी लगाने हुए सपना दिखना
Mahakumbh ka Sapna: स्वपन्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए सपना देख रहे हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि अब आपको तनावों से मुक्ति मिलने वाली है और आपका आध्यात्मिक उत्थान होगा. यह इस बात का भी संकेत होता है कि अब आपको मेहनत का परिणाम हासिल होने वाला है और आप उन्नति के शिखर तक पहुंचेंगे.
मुसीबत से बाहर निकलने का संकेत
Mahakumbh ka Sapna: स्वप्नशास्त्र के मुताबिक, सपने में संगम में स्नान करते दिखने का अर्थ यह भी होता है कि आपको अब परेशानियों से मुक्ति मिलने जा रही है. आपके अटके हुए काम अपने आप पूरे होने लग जाएंगे और आप कोई नए प्रोजेक्ट को शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे. यह आपके घर में मांगलिक या शुभ कार्य होने का भी इशारा होता है.
सपने में महाकुंभ मेले में घूमते दिखना
Mahakumbh ka Sapna: यदि आप सपने में खुद को महाकुंभ मेले के लिए जाते या वहां घूमते देखते हैं तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके जीवन में कोई सकारात्मक परिवर्तन होने जा रहा है. जिससे आपको मानसिक शांति अनुभव करेंगे. यह आपके घर में सुख-समृद्धि आने और एकता के मजबूत होने का भी संकेत देता है. इस सपने का एक अर्थ यह भी होता है कि आप निकट भविष्य में किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Webmorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Today’s horoscope: 23 जनवरी, आज इन राशियों का भाग्य देगा साथ