महासमुंद। जिले अंतर्गत थाना सिंघोडा एवं एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स के संयुक्त टीम आर्टिगा और टोयोटा क्रोल्ला हाइवे 53 रेहटीखोल के पास डिक्की मे 41 किग्रा कीमती 615000 रुपए गांजा बरामद किया। वाहन में 6 गांजा तस्कर मौजूद थे।
तस्करों का नाम ये है…
- हुसैन इकबाल शेख पिता इकबाल शेख उम्र 42 साल साकिन U235 न्यू अप्रोच रोड बिहाईण्ड तुलसीवाडी पोस्ट तारडेव थाना तारडेव मुम्बई महाराष्ट्र
- 02- शाहनवाज मोहम्मद उमर अंसारी पिता मोहम्मद उमर अंसारी उम्र 31 साल साकिन अंधेरी वर्सोवा लिंक रोड खुजाराली वशीला बिल्डिंग रूम नंबर 30 – H थाना डी.एन. नगर वर्सोवा मुम्बई महाराष्ट्र
- 03- अनवर मुन्ना खान पिता मुन्ना खान उम्र 54 साल साकिन तारडेव तुलसीवाडी झोपड पट्टी R- 150 न्यू अप्रोच रोड थाना ताडदेव मुम्बई महराष्ट्र
- 04- देवेन्द्र साहू पिता स्व. रामेश्वर साहू उम्र 40 साल साकिन कियाकटा वार्ड नंबर 12 थाना कियाकटा जिला अंगुल उडिसा
- 05- अंजन कुमार महंती पिता विनायक महंती उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 12 कियाकटा थाना कियाकटा जिला अंगुल ओडिशा
- 06- अताउल्ला खां पिता सनाउल्ला खां उम्र 42 साल साकिन वार्ड नंबर 11 सरकार नगर पुराना बाजार छड़क मोहल्ला थाना रोलर भद्रक जिला भद्रक ओडिशा का होना बताए है। आरोपियो का कृत्य धारा 20(ख) नार.एक्ट का पाये जाने पर अपराध धारा कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
रायपुर बड़े कारोबारी के यहां IT की रेड, एक इंफ्रा कंपनी का मालिक तो दूसरा है रेलवे ठेकेदार
इनसे जब्त की गई ये समाग्री…
01, 41 पैकेट में कुल 41 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 615000 रूपये
– 02 घटना मे प्रयुक्त एक सफेद कलर की आर्टिगा कार क्रमांक OD 02 CZ 8252 कीमती 1000000 रूपये।
– 03 घटना मे प्रयुक्त एक गोल्डन सिल्वर कलर की टोयोटा क्रोल्ला कार क्रमांक MH 06 AB 3307 कीमती 200000 रूपये।
– 04 07 नग मोबाईल कीमती 56000 रूपये
– कुल जूमला कीमती 18 लाख 71 हजार रूपये।