महासमुंद, जंगल से भटककर गांव पहुंचा हिरण.. रेयूस्क्यू जारी

हिरण

महासमुंद। मूंगई माता स्थित दर्री (झलप) गांव के एक घर मे हिरण घुस गया। लोगों में जहां जंगली हिरण को देख कौतूहल बना रहा वहीं हिरण के पीछे पड़े गांव के कुत्तों से हिरण को बचाना एक चुनौती बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फारेस्ट विभाग को दे दी है, घटना स्थल पर कर्मचारी पहुंच गए हैं। हिरण पकड़ने रेयूस्क्यू जारी है।

बताया जा रहा है हो-हल्ला और कुत्तें के पीछे लगे होने के कारण हिरण थक चुका है, हिरण खेतमें पहुंच गया है, जहां चारों ओर इस समय रबी फसल धान लगी हुई है। खबर लिखे जाने तक हिरण का रेयूस्क्यू नहीं हो पाया है।

Aaj Ka Rashifal 15 मार्च शनिवार, इन राशियों को आज मिलेगा भाग्य का साथ, जानें लक्की राशि

ये भी पढ़ें...

Edit Template