महासमुंद। गर्मी का असर अब सड़क पर दिखने लगी है। आज सोमवार को झलप NH 53 टूरीझर के पास चलती बाइक में आग लग गई। जानकारी के अनुसार बाइक चालक कूदकर अपनी जान बचाई है। आग लगने से बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बाइक चालक मालीडीह तुमगांव निवासी बताया जा रहा है। हालांकि इस घटना की सूचना अभी तक पुलिस को नहीं दी है। आखिर बाइक में एकाएक आग कैसे लगी जांच के बाद ही पता लग पाएगा।
जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग झलप के समीप टूरीझर के समीप अचानक चलती बाइक में आग लग गई. चालक ने किसी तरह बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन बाइक में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाइक को बुझाया भी नहीं जा सका।