महासमुंद, बांग्लादेशी चोर गिरोह का खुलासा, लाखों का माल जब्त

चोर

महासमुंद : पुलिस ने बांग्लादेशी चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस (Police) ने 2 बांग्लादेशी चोर, एक मानव तस्कर और एक सोनार को दबोचा है.आरोपियों ने महासमुंद जिले के सांकरा, बसना और सरायपाली थाना क्षेत्र में कुल 9 चोरियां की थी.पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 58 लाख 52 हजार के हीरे, सोना एवं चांदी के आभूषण और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को जब्त किया है.

बांग्लादेश के निवासी हैं आरोपी : पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके नाम मिलन मंडल, अफसर मंडल, जयदेव करमाकर और मोहम्मद शफीक शेख है. इनमें से मुख्य आरोपी मिलन मंडल और मोहम्मद सफीक शेख बांग्लादेश के निवासी हैं, जो मानव तस्कर पश्चिम बंगाल निवासी अफसर मंडल के माध्यम से पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. ये दोनों कई साल से फर्जी आईडी के सहारे महासमुंद में रह रहे थे.

ऐसे करते थे चोरी

आरोपी बर्तन बेचने के बहाने कॉलोनी के सूने मकान और दुकान की रेकी करते थे. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. चोरी की गई नगदी रकम और सोने चांदी के जेवरात को पश्चिम बंगाल निवासी सोनार जयदेव करमकार के माध्यम से अपने घर बांग्लादेश भेजा करते थे. महासमुंद एएसपी प्रतिभा पाण्डेय के मुताबिक जनवरी में बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनेश अग्रवाल के यहां चोरी की घटना हुई थी. इसी तरह से फरवरी में सांकरा थाना क्षेत्र में देवनाथ पटेल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. दोनों ही घटनाओं में चोरी का तरीका एक ही था. आरोपियों ने दोनों ही घटनाओं में 10 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम की चोरी की थी.

sitename%

दोनों ही मामलों में थाना बसना, थाना सांकरा और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त टीम बनाकर संदेहियों से पूछताछ और पतासाजी की थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सरायपाली के सुपर लॉज में 02 लोग रुके हुए हैं, जिनकी गतिविधियां संदेहास्पद है. सूचना के आधार पर पुलिस ने लॉज में दबिश दी और वहां से मिलन मंडल और मोहम्मद शफीक शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने जिले में सांकरा, बसना और सरायपाली क्षेत्र में 9 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की -प्रतिभा पाण्डेय,एएसपी

सोनार

पकड़े गए दोनों मुख्य आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल में दबिश देते हुए 02 अन्य आरोपी मानव तस्कर अफसर मंडल और सोनार जयदेव करमाकर को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से 58 लाख 52 हजार के हीरा, सोना एवं चांदी के आभूषण और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी के धाराओं के साथ-साथ विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14,14ए के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है.

ये भी पढ़ें...

Edit Template