महासमुंद। इन दिनों जिले में भालुओं का हमला लगातार बढ़ते जा रही है। गुरुवार को जहां जिले में एक भालू गांव में घुसने के चक्कर में तार में फंस गया था। हालांकि, फारेस्ट टीम ने भालू की जान बचा ली है। आज शुक्रवार को पिथौरा में भालू की हमला की खबर सामने आई है। यहां मार्निंग वाक में निकले एक पुलिस कर्मचारी को भालू ने हमला कर दिया। हालांकि पुलिस कर्मचारी ने भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है भालू के हमले से पुलिस कर्मचारी के पैर में चोट आई है। जिसे अस्पताल में एडमिट किया गया है।
जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार की अलसुबह मार्निंग वाक करने निकले पुलिस कर्मी को बया मार्ग प्रमोद कृषि फार्म हाउस (लक्ष्मीपुर) के सामने भालु ने किया प्राणघातक हमला पुलिस कर्मी ने भालु से जान बचाकर बचाई अपनी जान पुलिस कर्मी के पैर को काटा भालु अस्पताल पहुंचाया गया।
इसलिए लगातार गांव की ओर रूख कर रहे जंगली जानवर
इन दिनों जंगल में जंगली-जानवर के लिए पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है। जिसके कारण भोजन की तलाश में गांव की ओर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, शाम होते ही गांव में भालू दस्तक दे रहा है।
यहां देखें पुलिस कर्मचारी का वीडियो
Aaj ka ank jyotish: 23 फरवरी जानें अपना लकी नंबर और शुभ रंग क्या होगा
https://www.facebook.com/webmorcha