महासमुंद, दीवार तोड़ घर में घुसा भालू, समानों को किया तहस-नहस

महासमुंद। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लगातार भालुओं की आमद ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। बागबाहरा ब्लॉक के अधिकांश गांवों में शाम ढलते ही भालुओं के दल को देखा जा रहा है। चिंता तो इस बात की है कि अब भालू घर में घुसकर नुकसान पहुंचा रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा कोमाखान क्षेत्र के धौराभाठा में छगन लाल पिता लक्ष्मण साहू के घर की दीवार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। फोटो देखकर आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन, भालु ने जिस तरह चोरों द्वारा घर में एक बड़ा छेद बनाकर घुसते हैं ठीक उसी तरह भालु घर में घुसा था।

घर में रखें समानों को पहुंचाया नुकसान

पुराने और कच्चा घर होने के कारण इस घर में दिनचर्या की जरूरी चीजों को घर में रखते हैं। भालू खाने-पीने की तलाश में पहुंचा और पहले तो दरवाजा को तोड़ने का प्रयास किया जब दरवाजा नहीं टूटा तो दीवाल को ही तोड़कर छेद बना डाला और घर के भीतर रखे समानों को तहस-नहस किया।

Web Morcha

मुआवजा की आस में ग्रामीण

धौराभाठा के किसान के घर तोड़ देने से बहुत नुकसान हुआ है। किसान का कहना है कि इस घटना की सूचना फारेस्ट विभाग को दी है, सूचना पर फारेस्ट विभाग के कर्मचारी उनके घर पहुंचे थे। फारेस्ट विभाग के कर्मचारी ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

अब मंदिरों में पहुंच रहे भालू का दल

लगातार भालुओं का दल इस समय देवी मंदिरों में पहुंच रहे हैं। खासकर भालुओं का प्रिय चीज में तेल हे जिसकी सुगंध में मंदिरों तक पहुंच रहे हैं। यदा-कदा बागबाहरा ब्लॉक के हरेक देवी मंदिरों में भालुओं की आमद देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template