महासमुंद: खेत की तार घेरा में फंसा भालू, देखें वीडियों, वन विभाग का रेव्यूस्क्यू

webmorcha.com

महासमुंद। आज गुरुवार की सुबह पिथौरा वन परिक्षेत्र में स्थित सुखीपाली के जंगल के पास खेतों में लगे घेरा तार में भालू फंस गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिथौरा फारेस्ट को दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने भालू के रेस्क्यू की प्रयास की लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। इसके बाद राजधानी रायपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है.

देखें वीडियो-

घटना स्थल पर मौजूद फारेस्ट विभाग के अनुसार, भालू की गर्दन कटीले तारों की फेंसिंग में बुरी तरह से फंसा हुआ है. रायपुर से टीम आ रही है, टीम के आने के बाद ट्रैकुलाइजर गन से भालू को बेसुध करने के बाद उसे तारों से बाहर निकला जाएगा. यदि भालू को कीसी भी प्रकार से चोट आई होगी तो उसे वन अमला अपनी निगरानी में रखकर उसकी देखभाल करेगा. लेकिन यदि वह स्वस्थ हुआ तो उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

इन दिनों भालुओं का दस्तक ग्रामीण क्षेत्रों में

बतादें, वर्तमान में जंगल क्षेत्र से भालू का दल भोजन के तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।

Weather: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, IMD का अलर्ट, 2 दिन बाद बारिश की संभावना

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template