महासमुंद। जिले में बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। लो-वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। किसान हताश और परेशान हो चुके हैं। इसी बीच जिले के एक किसान ने आत्महत्या कर लिया है। विपक्ष समेत ग्रामीणों का मानना है कि बिजली की समस्या के कारण ही किसान ने आत्महत्या किया है।
बता दें, घटना के बाद विपक्ष पार्टी कांग्रेस के नेताओं ने मृतक कृषक पुरन निषाद के परिजनों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। ज्ञात हो कि झलप से 3 Km की दूरी पर स्थित ग्राम सिनघनपुर में कृषक पुरन निषाद ने मंगलवार दिनांक 11 मार्च को खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीl परिजनों एवं ग्रामीणों से मुलाकात में जानकारी सामने आई कि लो वोल्टेज एवं फेस चेंज की कार्यवाही बार बार बिजली विभाग द्वारा की जा रही थी, जिससे मृतक की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी, चूंकि उक्त फसल मृतक द्वारा कर्ज लेकर की गई थी अतः आर्थिक तंगी से जूझ रहा था लेकिन विभागीय मनमानी एवं साय सरकार की किसान विरोधी गतिविधि ने पूरन निषाद को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दियाl
जहां एक ओर पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश बघेल द्वारा किसान हित में जी तोड़ मेहनत करती थी वहीं भाजपा के साय सरकार में किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैंl कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि मृतक किसान पूरन निषाद को शासन से मुआवजा की मांग करते हुए बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैl
उक्त मुलाकात में डॉ रश्मि चंद्राकर सहित मोहित ध्रुव पूर्व जिलाध्यक्ष, खिलावन साहू ब्लॉक अध्यक्ष, आलोक नायक जिला मीडिया प्रभारी, दारा साहू सेक्टर प्रभारी, सृष्टि ध्रुव जनपद सदस्य ममता चंद्राकर ग्रामीण जन मृतक के पुत्र कुलेश्वर, टिकेश्वर निषाद, भागीराम निषाद, लालजी भारती, भागी साहू, बेनी निषाद, हीरालाल साहू, पुराणिक निषाद उपस्थित थे l
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबर..
महासमुंद, किसान आत्महत्या: कांग्रेस ने जांच के लिए बनाई 5 सदस्यीय टीम, खल्लारी MLA संयोजक नियुक्त
किसान आत्महत्या पर डॉ रश्मि चंद्राकर बोलें, प्रदेश में BJP सरकार आने के बाद अंततः जो डर था वही हुआ