महासमुंद। नगर पालिका चेंबर में घुसकर अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग पर हमला करने का संगीन मामला सामने आया है। बताया जा रहा है इस हमले में मैडम के हाथों में गंभीर चोटें आई है। घटना से सहमें नगरपालिका अध्यक्ष थाने पहुंची जहां पर डाक्टरी मुलायजा कराई गई है। बताया जा रहा है घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे हैं।
पालिका की ओर से कहा गया कि पूर्व पार्षद पंकज साहू ने नगरपालिका के प्रशासनिक कार्य में जबरदस्ती बाधा डालते हुए मारपीट किया। अध्यक्ष के अनुपस्थिति में चेंबर में घुसकर फाइलों को जबरदस्ती ख्ंगाला गया। यहां के कर्मचारियों के पास जाकर जबरदस्ती गोपनीय फाइलों को तितर-बीतर किया गया।
इधर दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी
ये भी जानकारी आई है कि अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिंलाग, सभापति पवन पटेल और पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन के साथ पूर्व पार्षद पंकज साहू की मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने घटना के बाद कोतवाली थाना पहुंच कर एक-दूसरे पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस इस मामले को लेकर दोनों पक्षों का मेडिकल चेकअप करा कर काउंटर रिपोर्ट की तैयारी में जुट गई है.
बता दें, आज शाम पूर्व पार्षद पंकज साहू अपने समर्थकों के साथ मौके पर कुछ जानकारी लेने पहुंचे थे. इसी दौरान वहां मौजूद नगरपालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिंलाग, सभापति पवन पटेल और पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन के साथ उनकी झड़प हो गई. इस झड़प में नगर पालिका अध्यक्ष को चोटें आई है।
महासमुंद, नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने क्या कहा सुनिए…
नगर पालिका अध्यक्ष