महासमुंद, ढोगी बाबा का दुकानदारी हुआ बंद, नीबू खिलाकर 15  मिनट में गर्भधारण का कर रहा था दावा!

webmorcha.com

महासमुंद। बूटीपाली ,महासमुंद के बाबा पितांबर का दुकानदारी अब बंद हो चुका है। बाबा का दावा था कि निसंतान दंपत्तियों को नीबू खिलाकर 15  मिनट में गर्भधारण होने, 4 माह  में 4 किलो  का स्वस्थ शिशु होने,  बिना परमिशन सोनोग्राफी में  बच्चे के न दिखने, बच्चे की तारीख, समय, दिन बताने, बिना जांच के  गर्भ में जुड़वा बच्चे जैसी दावे व ग्रामीणों में  अंधविश्वास भ्रम फैलाने की बात सामने आई थी। इसे लेकर अध्यक्ष अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति छत्तीसगढ़ डॉ दिनेश मिश्र ने महासमुंद के जिला प्रशासन को पत्र लिख कार्यवाही करने की मांग की थी। .

त्वरित कार्यवाही के लिए जिलाधीश, पुलिस, CMHO समेत जिले के सभी पत्रकार मीडिया टीम का आभार. अब उक्त बाबा का दरबार बंद हो गया है. अध्यक्ष अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति छत्तीसगढ़ डॉ दिनेश मिश्र ने ग्रामीणों से अपील है कि वे अंधविश्वास में फंसे, आवश्यक होने पर  नजदीक के प्रशिक्षित चिकित्साक से संपर्क करें. महासमुंद जिले की मीडिया टीम के सभी सदस्यों को बहुत धन्यवाद, जिनके सहयोग से बूटीपाली वाला मामला  प्रशासन एवम जनता के समक्ष आया और सच्चाई ज्ञात हुई.

https://www.facebook.com/webmorcha

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template