महासमुंद, अस्पताल की वाटर फिल्टर से निकल रहा गंदा पानी, जनप्रतिनिधियों ने बोला हल्ला

webmorcha.com

महासमुंद। जिले में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल है। एक तरफ मरीज स्वस्थ्य होने अस्पताल की शरण में जाते हैं लेकिन, अस्पताल में अव्यवस्था का आलम ये है कि अस्पताल प्रंबधन द्वारा यहां मरीजों को साफ पानी पीने का भी मुहैया नहीं करा पा रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो जिला मुख्यालय के समीपस्थ नगर पंचायत तुमगांव में स्थित सरकारी अस्पताल का सामने आया है। यहां मरीजों के शिकायत पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने वाटर फिल्टर की हालत देखा जिसमें पाया कि इसमें पानी नाली से भी बत्तर था जो पीने योग्य नहीं था, उसी पानी को शुद्ध पानी बता अस्पताल प्रबंधन मरीजों और उनके परिजनों को पिला रहे हैं।

webmorcha.com
महासमुंद, अस्पताल की वाटर फिल्टर से निकल रहा गंदा पानी

जनप्रतिनियों ने हल्ला बोला

मरीजों की शिकायत पर अस्पताल में पहुंचे नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पु कुमार पटेल, धमेन्द्र यादव, द्रोणाचार्य साहू, डोमार पटेल, कीर्ति बघेल, राजु साहू, भुनेश्वर साहू, नरेंद्र साहू, राकेश धीवर, विष्णु धीवर, शंकर निर्मलकर ने बताया यहां मरीजों द्वारा शिकायत कि गई है यहां पदस्थ डाक्टर अजय सिंह का मरीजों से बर्ताव ठीक नहीं है। इसके अलावा मामूली बीमारी को भी यहां से रेफर कर दी जाती है, अस्पताल में डाक्टरों का आने का टाइमिंग सहीं नहीं है, इससे आसपास क्षेत्र के ग्रामीण अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था को लेकर परेशान हैं।

कमाल हो गया! पहली बार वर्ल्ड में AI प्रत्याशी लड़ रहा चुनाव

यहां देखें वाटर फिल्टर में गंदायुक्त पानी कैसे दिख रहा है…

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template