महासमुंद। बसना ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्वालय भंवरपुर के आत्मानंद स्कूल के लेक्चचर शौकत अली शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया था। इसके कारण यहां शिक्षकों और छात्रों में खलबली मच गया था। 22-23 नवबंर 2024 की ये घटना है। हालाकिं, देर आए दुरस्त अब लोक शिक्षण संचालनालय ने सस्पेंड कर दिया है।
होशो-हवाश खो दिया था लेक्च्चर
बता दें, उक्त लेक्चचर यहां के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज देने के साथ ही शराब इतना पिया हुआ था कि वह चल नहीं पा रहा था, उकत शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराई गई थी, जहां पर डाक्टरी मुलायजा भी कराई गई थी। जहां पर मदिरापान करने की पुष्टि हुई थी। उक्त लेक्चचर शौकत अली का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अंतर्गत पाए जाने पर उन्हें तत्तकाल निलबिंत किया गया है।
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/