महासमुंद। बिजली बंद को लेकर गुस्साए ग्रामीण ने बिजली अफसर की जमकर पिटाई कर दी। अफसर की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता के पद में पदस्थ एसपी जायसवाल ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक बिजली मेन्टनेन्स हेतु 220 KV उपकेन्द्र परसवानी से सप्लाई हेतु तुमगांव, बिरकोनी, सिरपुर इलाके की विद्युत आपुर्ति बाधित की गई थी।
इसी बीच सिरपुर इलाके से राजेश ठाकुर उर्फ बाबा ठाकुर नाम व्यक्ति विद्युत आपुर्ति बंद क्यो किये है कहकर मुझे ऑफिस पहुंचो बोला तब मैं ऑफिस पहुंचा तो राजेश ठाकुर उर्फ बाबा ठाकुर अपने अन्य साथियो के साथ रात्रि 10:30 बजे BTI रोड महासमुन्द स्थित कार्यालय परिसर में पहुंचकर शासकीय कार्य के निवर्हन के दौरान मेरे साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर किया ।
अफसर ने पुलिस को बताया कि 5 बजे सप्लाई चालू करने के पश्चात करीब 8 बजे पानी एवं लाइटिंग के कारण आपुति बाधित होने के कारण मैं अपने सहायक अभियंता पीआर वर्मा के साथ लाइन चालू कराने गया हुआ था। इसी बीच सिरपुर इलाके से बाबा ठाकुर नामक व्यक्ति के द्वारा फोन कर सप्लाई संबंधी जानकारी चाही गई। मेरे द्वारा बताया गया कि सुबह 11 बजे से 220 KV उपकेन्द्र में अति आवश्यक कार्य के कारण से मेन्टेनेश कार्य किया जा रहा था एवं सप्लाई 5 बजे चालू कर दी गई थी पर पुन: पानी एवं बिजली कडकने के कारण पुन: लाइन बंद हो गई है। जिसे चालू करा रहे है।
उक्त बन्द की सूचना पेपर में भी दी गई थी। उक्त काल 89623 86767 से आई थी एवं अपना नाम बाबा ठाकुर बता रहा था। जिसका वास्तविक नाम राजेश ठाकुर है। उक्त व्यक्ति मुझे धमकी देते हुये बोला कि तुम कार्यालय पहुंचो मैं आता हूं करीब रात्री 10:30 बजे मैं BTI रोड महासमुन्द स्थित कार्यालय परिसर में पहुंचा तभी राजेश ठाकुर अपने अन्य साथियो के साथ कार्यालय पहुंच कर मुझे अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट हाथ मुक्का से भी जिससे मुझे गाल में दर्द हो रहा है उक्त घटना को मेरे कार्यालयीन स्टाफ सहायक अभीयता पी.आर. वर्मा, घनश्याम सिन्हा ड्राइवर एवं शंकर यादव ड्राइवर देखे सुने है एवं बीच बचाव किये है।
पुलिस ने प्राथी की रिपेार्ट पर अपराध धारा 221,296,121(1),132, 3(5) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।