महासमुंद। पटेवा थाना अंतर्गत एक स्कूल में गुंडागर्दी सामने आया है। यहां एक टीचर जो बच्चों को पढ़ा रहा था, उन्हें कक्षा से बाहर निकालकर मारपीट किया साथ ही दौड़ा-दौड़ा कर मारने का आरोप टीचर ने लगाया है। टीचर ने इसकी लिखित शिकायत पटेवा पुलिस को दी, पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले का FIRदर्ज कर विवेचना में लिया है।
टीचर लुकेश्वर सिंह ध्रुव पिता प्रताप सिंह ध्रुव ग्राम दुरूगपाली थाना पिथौरा निवासी ने पुलिस को बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला गोंगल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हूं। शुक्रवार की दोपहर करीबन 02.40 बजे शासकीय प्राथमिक शाला गोंगल में बच्चो को पढा रहा था।
उसी समय झलप निवासी खगेश पटेल, सुमीत गिलहरे द्वारा मुझे बाहर बुलाकर गंदी-गंदी गाली-गलौच करने के साथ हाथ मुक्का से मारपीट किए व जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सुचक गाली गलौच किए।
टीचर ने बताया कि दोनों आरोपी व्यक्तियो ने मेरे उपर हमला करते हुए पहले मारपीट किया फिर जाति सुचक गाली गलौच और मेरे कपडे का कालर पकडते हुए दौडा कर मारा और साथ ही कहा की गोंगल से झलप आओगे तो तुम्हे जान से मार देंगे कहते हुए धमकी दिया।