महासमुंद, भट्‌ठा दलालों की गुंडागर्दी, श्रमिक को बंधक बनाकर 3 दिनों तक की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की FIR

webmorcha.com महासमुंद, भट्‌ठा दलालों

महासमुंद। जिले से हजारों की संख्या में मजदूरों का पलायन हो चुका है, अभी भी पलायन का दौर जारी है। यहीं नहीं जरा श्रमिक परिवारों से जरा भी चूक हो गई तो मानलों उन परिवारों पर शामत आना तय है। इसलिए कि गुंडा प्रवृत्ति के लोग मजदूरों को यहां से भेजने के कार्य में लगे हुए हैं। कुछ ऐसा ही मामला जिले के बसना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी से सामने आया है। जहां पर एक श्रमिक को 3 दिनों तक बंधक रखकर पिटाई करने की घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर विवेचना में लिया है।  पीडित श्रमिक शिवप्रसाद जो इन्द्रानगर भंवरपुर का रहने वाला है।

ये आरोपीगण जो किए गुंडागर्दी

  1. उत्तम पटेल साकिन ग्राम अंसुला,
  2. गोलू साहू साकिन ग्राम सोनपुर,
  3. जलेश्वर साहू साकिन ग्राम छतवन,
  4. निरंजन निषाद साकिन ग्राम अंसुला

बीते 18 जनवरी को ये मजदूर दलाल प्रार्थी के घर पहुंचे और गाली-गलौच जान से मारने की धमकी देकर अपनी स्कार्पियो में जबरदस्ती बिठाकर मारते-पीटते ले गए। जहां ग्राम अंसुला में लगातार 03 दिन तक बंधक बनाकर रखा था। और लगातार लाठी डण्डा से मारपीट करते रहे।

एडवांस देकर फंसाया

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि ईट भट्ठा में काम करने 27000 रुपए एडवांस लिया और मै अपने पत्नि सावन निषाद व छोटे बच्चे के साथ मेघावल थाना सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश ईट भट्ठा 10 दिसंबर को गये थे। जहां से 02 जनवरी को वापस घर आ गया था। वहां रहते मेरे द्वारा चौदह हजार ईट बनाया था मैं उत्तम पटेल व गोलू साहू के माध्यम से ईट भट्ठा गया था।

पैसे वापस करने की मांग

इस लिए उत्तम पटेल और गोलू साहू मेरे वापस आने से नाराज हो गये और तुम्हारे कारण हमारा बहुत पैसा नुकसान हो गया कहकर मुझसे पैसा वापस मांगने लगे जिसे मेरे द्वारा कमाकर वापस करने का वादा किया गया था किन्तु वो लोग मुझसे तत्काल पैसे वापस करने की मांग कर रहे थे नही देने पर मजदूर दलालों ने इस घटना को अंजाम दिया।

webmorcha.com महासमुंद, भट्‌ठा दलालों
महासमुंद, भट्‌ठा दलालों की गुंडागर्दी

https://www.facebook.com/webmorcha

Ram Mandir: 21.6 फीट लंबी बांसुरी… रामलला धाम में गूंजेंगी स्वर, यहां के मुस्लिम परिवार ने बनाई

अयोध्या में श्रीराम का दर्शन इस भव्य मंदिर में होगा

Ayodhya Darshan? इन चीजों के साथ श्रद्धालुओं को अयोध्यामंदिर में नहीं मिलेगी प्रवेश, जाने से पहले जान लें

श्रीराम जन्म की खुशियों में दिखेगी अयोध्या की छवि

राममंदिर के लिए 20 रुपए दान, छत्तीसगढ़ की इस महिला को अयोध्या का मिला न्योता

प्रभू श्रीराम का करें दर्शन, Darshan of Shri Ram Ramlala

अयोध्या में श्रीराम का दर्शन इस भव्य मंदिर में होगा

22 january को रामलला का ऐसे करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

ये भी पढ़ें...

Edit Template