महासमुंद : आदित्य, ओम एवं भारती हॉस्पिटल में गड़बड़ी उजागर,  ‘इंसेंटिव के लालच में डॉक्टर कर रहे धांधली!

महासमुंद। आयुष्मान भार

महासमुंद। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना में फर्जीवाड़ा कर रहे जिले के तीन अस्पतालों को इस योजना के इम्पैनल से बाहर कर दिया गया है। महासमुंद के आदित्य हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल एवं भारती हॉस्पिटल में गड़बड़ी  सामने आया है।

इम्पैनल सूची से बाहर किये गए कई अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई निजी अस्पतालों के विरूद्ध अनावश्यक अधिक राशि वाले पैकेज ब्लॉक करने, ओपीडी के मरीजों को अनावश्यक आईपीडी मे ब्लॉक करने, बिना मरीज के पैकेज ब्लॉक करने, बिना विशेषज्ञ व सुविधा के ही इलाज करने सहित कई तरह की शिकायतों की पुष्टि हुई है। जिसके कारण 9 अस्पतालों को इम्पैनल से बाहर कर दिया गया है, वहीं 3 अस्पताल को 6 महीने के लिए निलंबित किया गया है।

देखें सूची :

sitename%

दरअसल आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत मरीजों का उपचार करने वाले सरकारी अस्पतालों को भी पैकेज की राशि दी जाती है। बता दें कि राज्य शासन द्वारा कुछ बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पतालों में ही कराने का प्रावधान किया गया है। इनमें नेत्र ऑपरेशन, दंत रोग, गर्भाशय निकालने का ऑपरेशन, पाइल्स समेत दर्जनों रोग शामिल हैं। सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन भी बीमारियों का इलाज किया जाता है, उनके एवज में मिलने वाले पैकेज की रकम संबंधित डॉक्टर्स के साथ ही अन्य सहयोगी स्टाफ को इंसेंटिव के रूप में बांटी जाती है।

समय-समय पर की जाने वाली जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कुछ सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ इंसेंटिव के लालच में फर्जी मरीज भर्ती कर रहे हैं। याने जिस तरह का फर्जीवाड़ा निजी अस्पतालों में उजागर हुआ है, वैसा ही कई सरकारी अस्पतालों में भी किया जाना पाया गया है।

इन सरकारी अस्पतालों को जारी हुआ नोटिस

आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने वालों में रायपुर समेत 6 जिलों के 10 अस्पताल शामिल हैं। इनमें प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। देखें सूची :

02 22 sitename%

ये भी पढ़ें...

Edit Template