महासमुंद बच्चा का अपहरण। शुक्रवार 17 मई प्रार्थी धनसिंग यादव ग्राम गोडबहाल, पिथौरा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र उम्र 5 वर्ष 03 माह का है जो दोपहर करीबन 01 बजे घर के बाहर गली में हम उम्र के बच्चों के साथ खेल रहा था, उसी समय एक मोटर सायकल में सवार होकर दो अज्ञात व्यक्ति आये, जो अपने चेहर में मास्क लगाये थे और मेरे पुत्र को 20 रुपए का लालच देकर बहला फुसलाकर अपने मोटर सायकल में बिठाकर कर अपहरण कर ले गये। रिपोर्ट के बाद पुलिस एक्शन में आ गई।
पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग दिशाओं में CCTV फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया गया। इस दौरान CCTV फुटेज से मिलता जुलता व्यक्तियों को एक बच्चे के साथ ग्राम कछारडीह के पास देखा गया, सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका ग्राम कछारडीह में जाकर खोज बीन किया गया
जिसमें बच्चे के साथ 02 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। अपहरण किए जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) चित्रकांत यादव पिता राजू यादव उम्र 23 वर्ष सा. नयापाराकला थाना पिथौरा, महासमुन्द व (02) विधि से संघर्षरत् बालक होना पाया गया। जिनके कब्जे से पुलिस की टीम के द्वारा हीरो स्पेलैण्डर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GB 8473 तथा डिक्की में रखे चाकू को बरामद किया गया तथा आरोपीयों के कब्जे बच्चे को सकुशल पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
सबक सिखाने की अपरहरण
आरोपी चित्रकांत यादव से पुलिस की टीम के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि प्रार्थी धनसिंह यादव ग्राम गोडबहाल को जानता हू जो पूर्व में मुझे उनके घर के पास जब मै खडा था तब मुझे गांव वालों के सामने डाट फटकार किया था जिसके कारण मै धनसिंह यादव से नाराज था तथा उसे सबक सिखाने के लिये मौके का तलाश कर रहा था। तब मुझे जानकारी हुआ कि धनसिंह यादव का 5 वर्ष का छोटा बच्चा है
तब मै और मेरा दोस्त विधि से संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर दिनांक 17.06.2024 को रिश्तेदार से मोटर सायकल मांग कर ग्राम गोडबहाल पहुचे तभी देखा की धनसिंह यादव का बच्चा अपने घर के बाहर गली में कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था तब बच्चे को 20 रूपये देकर फ्रुटी पिलाने का लालच देकर अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर गांव के ही एक दुकान से फ्रुटी, पानी पाउच, आईसक्रीम एवं पेन खरीदकर दिये तथा तुरंत मोटर सायकल में बच्चे को बैठाकर अपहरण कर जंगल के रास्ते से ले जाते हुये ग्राम कछारडीह में अपने पास रखे थे।
https://www.facebook.com/webmorcha