महासमुंद। महासमुंद से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्रेस वार्ता में राड़ से हमला करने की जानकारी आ रही है। बताया जा रहा हमले के बाद पत्रकार समेत कई लोग अपना जान बचाकर यहां भागे हैं। बताया जा रहा है आज सोमवार को महासमुंद स्थित सर्किट हाउस में वफ्फ बोर्ड द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी। जिसमें जिला मुख्यालय के पत्रकार मौजूद थे।
प्रेस वार्ता के बीच अचानक हिसाब देने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद शुरु हो गया। बताया जा रहा अचानक वाद-विवाद के बाद 10-15 हाथों में राड़ के साथ लाठी-डंडा निकल गया और दौड़ा-दौड़ा कर मारने लगे, इसी बीच किसी तरह वहां से पत्रकार निकल गए। बताया जा रहा है सकिंर्ट हाउस के बाहर रोड पर भी मारपीट हुई।
हालांकि खबर लिखें जाने तक पुलिस तक मामला नहीं पहुंची है। झगड़ा किस बात को लेकर हुई जांच के बाद ही पता लग पाएगा।
यहां देखें वीडियो
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/