महासमुंद नायब तहसीलदार की ऑफिस में पिटाई, 420 कहने पर हुई झगड़ा

webmorcha.com

महासमुंद। झलप के नायब तहसीलदार के साथ मारपीट में FIR दर्ज हुई है। आरोपी व्यक्ति नायब तहसीलदार के साथ कॉलर पकड़कर गाली-गलौच  किया। नायब तहसीलदार युवराज साहू ने बताया कि आरोपी जिसने उनके साथ मारपीट की है उसका कोई भी केस उनके कोर्ट में लंबित नहीं है.

तहसीलदार ने बताया कि आरोपी उनके पास आया और कहने लगा कि नायब तहसीलदार ने उसे 420 क्यों कहा ? जिसके जवाब में उन्होंने ये कहा कि उन्होंने 420 नहीं कहा. नायब तहसीलदार का दावा है कि उनके कोर्ट में CCTV  कैमरा लगा है, जिसमें वायस रिकार्डिंग भी मौजूद है और आरोपी ने उनकी डाइस पर जो पिटाई की उसके प्रमाण भी मौजूद है. घटना के बाद रायपुर संभाग के सभी जिलों के पटवारी, RI, नायब तहसीलदार और तहसीलदार पटेवा थाना पहुंचे हैं. पुलिस ने आरोपी कुलप्रीत के खिलाफ (बीएनएस) 2023 की धारा 121(1), 132, 115(2), 296, 351 (2), 221 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

राजनीतिक रोटी सेकने कांग्रेस का बिजली कटौती विरोध-प्रदर्शन, इसी समस्या पर कांग्रेस में हुई थी पत्रकार की गिरफ्तारी!  

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template