महासमुंद। छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिय प्रारंभ हो गई है। आरक्षण कार्रवाई के लिए आम सूचना प्रकाशित आम सूचना जारी हो गई है। उक्त आम सूचना का प्रकाशन कलेक्टर कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत ग्राम पंचायत कार्यालय पर चश्पा कर प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकाशन पंचनामा का दस्तावेज जनपद पंचायत कार्यालय के अभिलेख में सुरक्षित रखा जाएगा।
जनपद पंचायत का इस तारीख को आरक्षण प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 छत्तीसगढ़ पंचायत उप सरपंच अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन नियम 1995 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के अनुषांगिक प्रावधानों के तारतम्य में सर्वसाधारण की जानकारी के लिए सूचित किया गया है कि जिले के विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली की जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों के प्रवर्गवार महिला के प्रवर्गवार स्थान के आवंटन आरक्षण के लिए नियमानुसार कार्रवाई के प्रयोजन हेतु कार्यालय कलेक्टर जिला महासमुंद में किया जाना है।
स्थान जिला पंचायत महासमुंद सभा कक्ष
दिनांक 19: 12: 2024
कार्यवाही का प्रारंभ प्रातः 11:00 बजे से
जिला पंचायत का इस तारीख को
जिले के जिला पंचायत के सदस्य एवं महिलाओं के प्रर्वगवार स्थान के आवंटन।आरक्षण के लिए कार्यवाही कलेक्टर जिला महासमुंद द्वारा किए जाने का विवरण निर्णय अनुसार है
स्थान जिला पंचायत महासमुंद सभा
दिनांक 19.12.2024
कार्रवाई का प्रारंभ समय 3:00 बजे
बागबाहरा में इस तारीख को
इसी तरह विकासखंड बागबाहरा के पंच एवं सरपंच पदों के प्रवर्गवार महिलाओं के प्रवर्गवार आरक्षण। आबंटन के लिए निर्माण नियमाअनुसार प्रयोजन हेतु कार्रवाई कलेक्टर जिला महासमुंद द्वारा किए जाने के कारण निर्णय अनुसार
स्थान जनपद पंचायत बागबाहरा
कार्रवाई दिनांक17:12:2024
कार्यवाही का प्रारंभ समय11:00 बजे
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/