महासमुंद रेत माफियाओं ने BJP अध्यक्ष से की मारपीट, FIR दर्ज

महासमुंद

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं के हौसले दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जिले में रेत माफियाओं का एक कुनबा फैला हुआ है। बीती रात को भी रेत माफिया अवैध रूप से हाइवा में रेत ले जा रहे थे। इस दौरान महासमुंद जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू ने हाइवा को देखा, तो रोककर पूछताछ की। इसके बाद रेत माफियाओं ने जनपद अध्यक्ष और उनके बेटे के साथ मारपीट कर दी।

खुलेआम बेखौफ अवैध रेत खनन और परिवहन

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रात 8:50 बजे महानदी से अवैध रूप से रेत खनन कर हाइवा से ले कर जा रहे थे। इस दौरान जनपद अध्यक्ष और उनके बेटे विवेक साहू ने उन्हें रोककर ड्राइवर से रेत रायल्टी पीट पास के संबंध में पूछताछ की। हाइवा चालक ने बताया कि उसके पास रायल्टी पिट पास नहीं है। जिसके बाद जनपद अध्यक्ष ने इस मामले की सूचना जिला खनिज अफसर को दी । उधर हाइवा चालक ने फोन कर रेत माफिया को खबर कर दी। जिसके बाद रेत माफियाओं की गुंडागर्दी देखने को मिली।

महासमुंद रेत माफियाओं
महासमुंद रेत माफियाओं

BJP अध्यक्ष व बेटे से मारपीट

बरबसपुर निवासी झाला चंद्राकर (sand mafia) ने ड्राइवर की सूचना पर वैभव चंद्राकर और तरुण चंद्राकर के साथ सिरकोनी चौक पहुंचे। वहां पहुँच कर माफियाओं ने अवैध खनन की जानकारी देने के लिए मौके पर पहुँच कर यतेन्द्र साहू और विवेक साहू पर के साथ मारपीट की और उनकी कार के साथ भी तोड़फोड़ कर दी। दोनो पक्षों में जमकर हाथा-पाई हुई। इसके बाद जनपद अध्यक्ष की शिकायत पर खनन माफिया के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

दोनो पक्षों ने काउंटर रिपोर्ट

इस मामले को लेकर एडिशनल SP प्रतिभा पांडे ने मीडिया को बताया कि, मारपीट होने के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। हमने दोनों पक्षों की FIR दर्ज की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देवगुरु का गोचर, इन राशियों पर पड़ेगी प्रभाव, जाने आपके राशि

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template