महासमुंद। जिले के सबसे बड़े जमीन घोटालेबाज लक्ष्मीनारायण अग्रवाल उर्फ फुन्नु सेठ और उसके साथी मुकेश अग्रवाल को जमानत मिल गई है। बतादें दोनों घोटालेबाज 55 दिनों से जेल में बंद थे।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेच ने चिरको जमीन घोटाले के दोनों आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली है। कड़ी शर्तों के साथ मोस्ट वांटेड आरोपी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं सहयोगी मुकेश अग्रवाल को जमानत दी गई है।
फर्जीवाड़े का साम्राज्य ढहा, फुन्नु सेठ की रातें अब जेल में
महासमुंद जिला जेल में पिछले 22 फ़रवरी से सजा काट रहे दोनों आरोपी 55 दिनों से अभिरक्षा में थे। पटेवा थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने 36लाख के घोटाले में दोनों को गिरफ्तार किया था ।छग पुलिस के अनुसार अभी 4 fir पर कार्रवाई चल रही है।