महासमुंद, लालच दिखा चोरों ने परिवार का ले उड़े जेवर, PM आवास दिलाने का झांसा

PM आवास दिलाने का झांसा

महासमुंद। अनजान व्यक्ति की बातों में आना एक परिवार को महंगा पड़ गया। मामला पटेवा क्षेत्र के जोगीडीपा की है। जहां पर अनजान व्यक्ति ने PM आवास का झांसा दिया और उसकी फोटो करने के बहाने उसकी सोने की बालियां और पायल लेकर फरार हो गया। जिसके बाद महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। तब मामले की सूचना पटेवा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया।

पीडित परिवार लीलाबाई कुर्रे पति नवधाराम कुर्रे ने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार की सुबह करीबन 09.00 बजे दो अज्ञात व्यक्ति मेरे घर आकर शासकीय PM आवास योजना के नाम पर फोटो खिचने के लिए पहने हुए एक जोड़ी चांदी का पायल कीमती करीबन 15,000 रूपये एवं एक जोड़ी सोने का खिनवा (टाप्स) कीमती करीबन 10,000 रूपये को उतरवाकर चोरी कर ले गये है।

महासमुंद सराईपाली में हत्या, आरोपी ने गैती से किया हमला

चोरों ने महासमुंद तहसील का दिया झांसा

पीडित ने बताया कि पति नवधाराम कुर्रे घर में थे कि उसी समय मोटर सायकल से दो व्यक्ति मेरे घर आये और बोले कि हम लोग महासमुंद तहसील आफिस से आये है, आपके नाम से शासकीय PM आवास आया है जिसके लिए आपका फोटो खिचना है, तब मैं फोटो खिचवाने के लिए बाड़ी के मकान के पास खड़ी हुई तो उन लोगो के द्वारा आप अपना पहने कान के टाप्स एवं चांदी का पायल को उतार कर रखने के लिए बोला,

तब मैं अपने पहने एक जोड़ी चांदी के पायल एवं कान में पहने एक जोड़ी सोने की खिनवा (टाप्स) को उतार कर अपने घर के अंदर आलमारी के अंदर रख दी । उनमें से एक व्यक्ति हम दोनो पति पत्नी का फोटो लेने बाड़ी के मकान पास लेकर गये एवं एक व्यक्ति घर के बाहर मोटर सायकल के पास खड़ा था । फोटो लेने के बाद वे दोनो व्यक्ति वहां से चले गये। जब मैं घर के अंदर जाकर देखी तो आलमारी में रखे मेरे सोने चांदी का जेवरात नही था। पटेवा ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

ऐसे ठगी का बनाए शिकार

आरोपियों द्वारा परिवार से कहा गया कि वह गरीब लोगों के PM आवास बनाने का कार्य करता है। उनका भी भवन बन सकता है। वह उसकी बातों में आ गए और आवास बनवाने के लिए हामी भर दी। इसके लिए उसे उनकी फोटो करनी होगी। फोटो में वह गरीब दिखाई दे। इसलिए उसे अपने कानो की बालियां भी निकालनी होगी। उसकी बातों में आकर महिला ने अपने कानों की बालियां निकालकर रख दी।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template