महतारी वंदन के पैसे निकालने पति-पत्नी की लड़ाई, समझाने आई मां की कर दी पिटाई

webmorcha.com

महासमुंद। महतारी वंदन योजना से छत्तीसगढ़ के लाखों परिवार को लाभ मिल रहा है। यहीं नहीं इस योजना से महिलाएं समृद्ध हो रहे हैं। लेकिन, अब इसमें एक कसक पति-पत्नी के रिश्ते पर देखने को मिल रहा है। ऐसा ही उदाहरण महासमुंद जिले में देखने को आया है। यहां पत्नी के खाते में आए रुपए को निकालने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। जिसे समझाने पहुंचे मां को ही बेटे ने जमकर पिटाई कर दी।

महासमुंद जिले के पिथौरा थाना ने नए कानून के तहत अपराध दर्ज किया है जिसमें  ग्राम डोंगरीपाली की राजकुमारी सोनी ने पुलिस को बताया कि मै रोजी मजदूरी का काम करती हूं पढी लिखी नही हूं कि दिनांक 16.07.24 को दोपहर करीबन 03 बजे मेरा लडका मिलन सोनी और उसकी पत्नि ममता सोनी के बीच में महतारी वंदन योजना का रूपया निकालने की बात पर आपस में विवाद हो रहे थे,

तब मैं घर में जाकर दोनों को समझाई कि आपस में विवाद मत करो तभी मेरा लडका मिलन सोनी गुस्से में आकर मुझे गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हए लकडी के डंडे से मेरे दांये पैर घुटने के पास मार दिया जिससे मुझे चोट आयी है और  मुझे डंडा से सिर में मारने का प्रयास किये तो भाग गई घटना को मेरी बहू और परमेश्वर यादव देखे सुने है घर से भागने के बाद घटना की बात अपनी पति को बताई हूं। पुलिस ने आरोपित बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

महासमुंद धीरज सरफराज को किया गया जिला बदर, 24 घंटे के भीतर जिले से बाहर जाने का आदेश जारी

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template