महासमुंद, जल-जीवन मिशन में लाखों की चोरी, संदेह के घेरे में ठेकेदार!

महासमुंद, जल-जीवन मिशन में लाखों की चोरी

दिलीप शर्मा. महासमुंद। कोमाखान थाना अंतर्गत बाम्हनडीह में जल-जीवन मिशन अंतर्गत रखें लाखों रुपए की सीआई CI पाइप की चोरी का मामला सामने आया है। इस चोरी को लेकर ठेकेदार संदेह के घेरे में है! इसलिए कि समय पूरा हो जाने के बाद भी कई महीनों से लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। गांव के बाहर बनाए गए टंकी क्षेत्र से करीब 2 लाख रुपए की पाइप चोरी की सूचना ठेकेदार ने पुलिस को दी है। सूचना पर पहुंचे कोमाखान पुलिस जांच में जुटी है।

ठेकेदार NK कंस्ट्रक्शन बागबाहरा द्वारा यहां नल-जल योजना का ठेका लिया हुआ है। इसकी लागत 57.14 लाख रुपए है। कार्य आदेश और प्रारंभ जनवरी 2023 में हुआ है। अनुबंध के अनुसार 9 माह में पूरा किया जाना था। लेकिन यहां तो दो साल बीतने को है 90 फीसदी लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीण मनोज चंद्राकर, सुरीत साहू, बुलंता यादव ने बताया ठेकेदार ने अपनी नकामी छूपाने अब पाइप चोरी करवाकर ग्रामीणों को गुमराह करने में लगे हैं। गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है। कई घरों में तो अभी तक नल कनेक्शन ही नहीं दी गई है।

महासमुंद, जल-जीवन मिशन में लाखों की चोरी
पुलिस जांच करते हुए

छोटी चोरी के बाद अब बड़ी चोरी से ग्रामीण दहशत में!

बता दें ग्राम बाम्हनडीह पटपरपाली में बीते एक साल में 11 से अधिक चोरी हो गई है। ये चोरी अधिकांश सुनसान  घरों में की गई। लेकिन 02 अप्रैल मंगलवार को हुई चोरी से लोगों में दहशत है। इसलिए कि गांव के बाहर ये टंकियां बनाई गई है। सुरक्षा के लिहाज में यहां ठेकेदार ने चौकीदार भी नहीं रखा है। बाउड़ीवाल के बीच एक दरवाजा लगाई गई है, जिसमें एक ताला लटका हुआ था, ताला तो टूटा है, लेकिन आसानी से इसके बाउड्रीवाल के उपर चढ़कर प्रवेश किया जा सकता है। ऐसे में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब यहां लाखों की सामन थी तो आखिरकर ठेकेदार ने चौकीदार क्यो नहीं रखा।

बुध व्रकी, 2 अप्रैल से मीन, मिथुन, वृष समेत 5 राशियों का जगमगाएगा किस्मत

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template