महासमुंद, ट्रेलर में लगी आग, ड्रायवर जिंदा जला दर्दनाक मौत, कंडक्टर लापता

महासमुंद

महासमुंद। सराईपाली रायपुर नेशनल हाइवे 53 पर एक बड़ी दुघर्टना घटी। तुमगांव थाना अंतर्गत कोडार बांध0 के पास एक ट्रेलर पुलिया से टकराकर अनियंत्रित हो गया, इसके बाद ट्रेलर भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. वहीं घटना में ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई है, जबकि सह चालक की स्थिति का अब तक पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर ओडिशा से रायपुर की ओर जा रहा था और उस पर दो JCB मशीन लदी हुई थी. हादसा इतना भयानक था कि ट्रेलर पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गया. आग इतनी भीषण थी कि किसी को ट्रेलर के पास जाने का भी साहस नहीं हुआ. हादसे के आधे घंटे बाद तक भी मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाई थी, जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका. हालांकि पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है.

देवी मंदिर में जब मौत से बाहर निकला बैगा, लोग थर-थर कांपे!

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें...

Edit Template