महासमुंद। छत्तीसगढ़ जिले के सराईपाली क्षेत्र के भंवरपुर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बताया गया है भंवरपुर के एक स्थानीय जो मोमोस बनाकर रोजाना बेचता है। इस वीडियो में मोमोस को हाथ की जगह पैर से कुचलते हुए दिख रहा है।
दरअसल, मोमोस बनाने के लिए मैदा का उपयोग करते हैं, बाजार में शाम के टाइम लगने वाले मोमोस ठेले को 10 से 20 किलो मैदा की जरूरत पड़ती है। मैदा को हाथ से अच्छा गुथना पड़ता है। लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा ये शख्स हाथ की जगह पैर से मैदा को गुथ रहा है।
इसे क्लिक कर गौर से देखें वीडियों…करें आई टेस्ट
https://fb.watch/rwGggfcujq/
ये वायरल वीडियों है इस वीडियो की पुष्टि WebMorcha नहीं कर रहा है..