महासमुंद, युवा ध्यान दें यदि आप उद्यमी बनना चाहते हैं तो यहां करें संपर्क

webmorcha.com

महासमुंद 8 जुलाई 2024/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत जिले में वर्ष 2024-25 के लिए युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया  गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए निर्माण क्षेत्र जैसे दोना पत्तल, फर्नीचर, आलमारी निर्माण, अगरबत्ती, साबुन, वाशिंग पाउडर आदि

निर्माण से संबंधित इकाई हेतु अधिकतम लागत 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र जैसे मुर्गी पालन, मछली पालन, च्वाईस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, रिपेयरिंग कार्य, टेलरिंग कार्य आदि सेवा क्षेत्र से संबंधित कार्य हेतु अधिकतम लागत 20 लाख रुपए निर्धारित है। आवेदक द्वारा आवेदन पश्चात् एवं बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति उपरांत शहरी क्षेत्र में स्थापित उद्योग को 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उद्योगों को 35 प्रतिशत का अनुदान स्वीकृत किया जाता है।

उन्होंने बताया कि वेबसाईट www.kviconline.gov.in के पीएमईपीजी ई-पोर्टल में जाकर एजेंसी – डीआईसी का चयन कर  ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद, बीटीआई रोड, इंदिरा गांधी महिला जिम के सामने, पंचवटी विहार महासमुंद में या मोबाईल नम्बर 88843-22242, 79873-79574, 83193-70847 एवं 75877-24731 में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।

राजनीतिक रोटी सेकने कांग्रेस का बिजली कटौती विरोध-प्रदर्शन, इसी समस्या पर कांग्रेस में हुई थी पत्रकार की गिरफ्तारी!  

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना 2024-25

खाद्य प्रसंस्करण के लिए नवीन इकाई एवं विस्तार के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

महासमुंद 8 जुलाई 2024/ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र जैस राईस मिल, दाल मिल, आटा, बेसन, मैदा निर्माण, मसाला, बेकरी प्रोडक्ट्स, दूध उत्पाद, पापड़, बड़ी, नमकीन, मिक्चर, अचार उत्पाद आदि स्थापित करने के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के लिए नवीन इकाई या इकाई के विस्तार के लिए क्रेडिट लिंक स्थायी पूंजी निवेश अनुदान सभी वर्गों के लिए 35 प्रतिशत की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इकाई स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति योजना के वेबसाईट

https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/login पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीटीआई रोड, इंदिरा गांधी महिला जीम के सामने, पंचवटी विहार महासमुंद या मोबाईल नम्बर 88843-22242, 83193-70847, 75877-24731 एवं 97558-62158  पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template