महासमुंद, कोमाखान में बड़ी चोरी, सो रहे दंपत्ति को स्प्रे डाल 10 लाख से उपर की चोरी!

कोमाखान में एक बार फिर चोरों ने लाखों रुपए की चोरी

महासमुंद। कोमाखान में एक बार फिर चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया है।  यहां शातिर चोरों ने घर के कमरे में सो रहे दंपत्ति के आलमारी से करीब 11 लाख रुपए नगदी समेत सोने-चॉदी को पार किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस डाग स्कावयड की मदद से जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार सीताराम देवागंन के पुत्र रोहित और उनकी पत्नी एक 2 वर्षीय पुत्र कमरे में सो रहे थे। नींद खुली तो देखा कि अलमारी खुली थी, चोरों ने गहने समेत नगदी को पार कर दिया था। इसके अलावा बड़ा भाई भी बाजू वाले कमरे में सो रहा था, लेकिन किसी को किसी तरह की भनक नहीं लगी। संभावना जताई जा रही है कि चोरों ने किसी नशे स्प्रे का उपयोग कर दंपत्ति पर डाल दिया होगा!

कोमाखान में एक बार फिर चोरों ने लाखों रुपए की चोरी
कोमाखान में एक बार फिर चोरों ने लाखों रुपए की चोरी

बताया जा रहा बच्चे जब सुबह उठा तो उल्टी के साथ तेज बुखार लग गया था। डाक्टर के पास बच्चे को ले जाना पड़ा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे का स्प्रे छिड़काव की गई होगी। हालांकि अभी तक इस संबंध में पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी के पहुंचने की भी खबर है। रोहित देवांगन ने बताया कि दुकान बनाने के लिए करीब 8 लाख रुपए नगदी तथा 3 लाख रुपए जेवर अलमारी में रखे थे। घटना स्थल पर पेचकस के अलावा खाली पानी बॉटल मौजूद था, अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोरों ने फ्रीज से पानी निकालकर पिया होगा। बतादें इसके पहले भी संदीप सोनी, गुप्ता ढ़ाभा, उमा सोनी के यहां बड़ी चोरी की घटना हुई थी, हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाई है।

छत्तीसगढ़ गर्मी से मिली राहत, आज भी बारिश अलर्ट

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template