Mangal Gochar 2024: मंगल इन 5 राशियों को करेंगे मालामाल

webmorcha.com

Mangal Gochar 2024: ज्योतिष गणना में ग्रहों के सेनापति मंगल राशि पर गोचर करने जा रहे हैं, 12 जुलाई को वह अपने पहले घर को छोड़कर शुक्र के घर में गोचर करेंगे जहां पर उन्हें बृहस्पति का सानिध्य 46 दिनों तक प्राप्त होगा अर्थात कि वह 26 अगस्त 2024 तक वृष राशि में रहेंगे. मंगल का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों के लिए विशेष होने वाला है लेकिन, इन पांच राशियों के लोगों के लिए तो मंगल देव मंगल ही करने वाले हैं. आइए जानते हैं वह पांच राशियां कौन सी हैं.

weekly rashifal - फोटो : Webmorcha.com
मंगल

वृष राशि

वृष राशि में मंगल का गोचर होने का अतिशुभ प्रभाव दिखाई देगा. नौकरी करने वालों को प्रमोशन के साथ मनचाहे जगहों पर स्थानांतरण तो बेरोजगारों की मनचाही नौकरी मिल सकती है. कारोबारी वर्ग के लिए आर्थिक लाभ की स्थिति बनेगी और इन 46 दिनों में अच्छी कमाई करने का अवसर मिलेगा.  प्रतियोगी परीक्षाओं में लगे छात्राओं के लिए भी वक्त अनुकूल रहेगा और भरपूर सफलता मिल सकती है. परिवारिक जीवन में मधुरता आएगी और सुखों में बढ़ोत्तरी होगी.

Webmorcha.com
Mangal Gochar 2024

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों का कार्यक्षेत्र में साहस और पराक्रम बढ़ोत्तरी होगी, इसकेचलते भरपूर सफलता प्राप्त होगी. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें सरकारी नौकरी मिल सकती है. विद्यार्थियों को परिश्रम से मुंह नहीं मोड़ना है, आलस्य नहीं करेंगे तो सफलता प्राप्त होगी, खासतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं के मामले में. ठेकेदारी के कार्य से जुड़े हुए कारोबारी वर्ग को सरकारी ठेके या सप्लाई का कार्य मिल सकता है. नया वाहन और मकान खरीदने की मन है तो वह भी पूरी हो सकेगी.

webmorcha
Mangal Gochar 2024

कन्या राशि

इस राशि के जातकों के लिए मंगल आर्थिक प्रगति का रास्ता दिखाने वाला होगा। इस दौरान मालामाल हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए वक्त बढ़िया रहेगा तथा पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी की संभावना दिख रही है. व्यापारी वर्ग को विदेशी निवेश या विदेशी कामकाज से ज्यादा धन मिल सकता है. व्यापार का विस्तार भी होगा. जहां तक छात्राओं का विषय है, प्रतियोगी परीक्षाओं में भरपूर सफलता मिल सकती है इसलिए प्रयास तेज कर देना चाहिए.

webmorcha
Mangal Gochar 2024

वृश्चिक राशि

इस राशि के स्वामी होने के कारण मंगल का वृष राशि में गोचर सकारात्मक प्रभाव रहेगा. शासन से जुड़े हुए कामों में सफलता मिल सकती है इसलिए यदि कोई काम फंसा हैं तो उनके निदान के लिए इस बीच तेजी लानी चाहिए. कारोबारी वर्ग को सरकार से कोई काम मिल सकता है. रियल एस्टेट जमीन से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है. परिजनों के लिए नया घर और वाहन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो योजना साकार हो सकती है.

webmorcha
Mangal Gochar 2024

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के साहस और पराक्रम में बढ़ोत्तरी कराएंगे मंगलदेव. नौकरीपेशा जातकों के लिए वक्त बढ़िया  रहेगा, यदि आप नौकरी बदलने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो परिवर्तन के लिए वक्त उपयुक्त है आपकी महत्वाकांक्षा पूरी होगी. व्यापार में प्रगति होगी और नए विचार पर कार्य कर सकते हैं. विदेश जाने की इच्छा भी पूरी होगी. आप जिन कामों के बारे में विचार कर रहे थे लेकिन, किन्हीं कारणों से रुके थे अब पूरे हो सकेंगे.

Shani Dev: शनि की चाल, जानें अगामी 10 वर्षो तक किस राशि पर रहेगा साढे़साती का प्रभाव

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template