महासमुंद शहर के डामरीकरण कार्य का नपाध्यक्ष राशि ने किया निरीक्षण

webmorcha

महासमुंद। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 15 के मुख्य मार्ग गांधी चौक सिविल लाइन में चल रहे डामरीकरण व पैंचिग कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार से चर्चा कर डामरीकरण पैचिंग कार्य में सारे घटकों का पालन करने को कहा।

यहां पढ़ें: महासमुंद कोमाखान धान के अवैध परिवहन पर जप्ती की कार्रवाई

उन्होनें कहा सड़क पर निर्मित चेम्बर को समुचित रूप से ढंककर से संधारित करने के निर्देश दिए। श्रीमती महिलांग ने ठेकेदार को मार्ग में डामरीकरण में सही तरीके से रोलिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ नोशाद बक्श और नागरिकगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...

Edit Template