बुध व्रकी, 2 अप्रैल से मीन, मिथुन, वृष समेत 5 राशियों का जगमगाएगा किस्मत

बुध की चाल 2024: ग्रहों के राशि परिवर्तन का लोगों के जीवन पर गहरा असर पड़ता है. 2 अप्रैल 2024 यानी कि कल वाणी, बुद्धि, व्‍यापार के दाता बुध वक्री होने जा रहे हैं. बुध मेष राशि में वक्री हो रहे हैं और 5 राशि वालों को आर्थिक लाभ और करियर में तरक्‍की देने जा रहे हैं.

वृष राशि

वक्री बुध आपको अचानक से धन लाभ करवा सकते हैं. आपकी आय भी बढ़ेी और आप बचत करने में भी सफल रहेंगे. कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती है. करियर में उन्‍नति मिलेगी. जीवन में सुख-साधन बढ़ेंगे.

मिथुन राशि

बुध की उल्‍टी चाल मिथुन राशि वालों के आय के नए स्‍त्रोत बना सकती है. इनकम बढ़ने से आपकी जरूरतें पूरी होंगी. निवेश भी कर सकते हैं. भविष्‍य में अच्‍छा लाभ मिल सकता है. व्‍यापारी वर्ग के लिए यह समय विशेष शुभ है.

बुध व्रकी
बुध व्रकी

सिंह राशि

वक्री बुध सिंह राशि के जातकों को खूब सारा पैसा दे सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति में उछाल आएगा. आप बचत भी कर सकते हैं और निवेश भी. किस्‍मत की मदद से बड़ी तरक्‍की मिल सकती है.

कुंभ राशि

बुध व्रकी की उल्‍टी चाल अच्‍छा लाभ दे सकती है. आप पैसा कमाएंगे लेकिन बेहतर है कि इसे अच्‍छे काम में भी लगाएं. किसी जरूरतमंद की आर्थिक मदद करें. गरीबों को भोजन कराएं.

मीन राशि

बुध व्रकी मीन राशि के जातकों को पैसे कमाने के कई मौके देगा. आप ढेर सारा धन पाने में सफल भी रहेंगे. विशेष तौर पर जिन लोगों का काम विदेश से जुड़ा है, वे दिन-रात कमाई करेंगे. कुछ पैसा भविष्‍य के लिए सुरक्षित रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. WebMorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template