Mithun Rashifal 2025: जानें साल कैसा होगा?

Mithun Rashifal 2025: जानें साल कैसा होगा?

वार्षिक राशिफल 2025- Mithun Rashifal 2025: नये साल 2025 का अगाज हो चुका हैं। ज्योतिष गणना सनातन धर्म की एक प्राचीन परंपरा है। इस गणना के द्वारा हम 12 राशियों का भाग्यफल निकालते हैं। इन 12 राशियों में 27 नक्षत्र के साथ कईनाम अक्षर होते हैं, आइए जानते हैं 2025 आपके लिए कैसा रहने वाला है…

राशि स्वामी- बुध

राशि नामाक्षर – का, की, कु, घ, छ, के, को, हा

आराध्य – श्री गणपति जी

भाग्यशाली रंग – हरा

राशि शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार और शनिवार

नौकरी-कारोबार राशिफल 2025 Mithun Rashifal

कारोबार की स्थिति को देखें तो वर्ष 2025 का प्रारंभ मिला-जुला रहेगा। वर्ष के आरंभ में द्वादश स्थान पर गुरु ग्रह के गोचरीय प्रभाव से कार्य व्यवसाय में कुछ विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा। आपको अपने व्यापार में सफलता प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करना पड़ेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए द्वादश भाव का गुरु स्थानांतरण की संभावनाओं का संकेत वर्ष के प्रारंभ में दे रहा है। वर्ष के मध्य के पश्चात आपकी राशि पर गुरु के प्रभाव से आपके कार्य व्यवसाय में विशेष लाभ अर्जित होगा।

राहु और केतु का गोचर वर्ष के मध्य तक आपकी पत्रिका में दशम भाव पर रहेगा इसलिए कार्य व्यवसाय में कुछ परिवर्तन या कुछ नया जोड़ने की संभावनाएं बनी रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी स्थानांतरण की संभावनाएं या नौकरी में परिवर्तन की संभावनाएं वर्ष के मध्य तक रहेंगे। मार्च के पश्चात शनि का गोचर आपकी राशि से दशम भाव पर प्रारंभ हो जाएगा जो कार्य व्यवसाय में पिछले लंबे समय से चली आ रही कुछ परेशानियों को समाप्त होने का संकेत देता है। आपके कार्य व्यवसाय में स्थायित्व आएगा लेकिन दशम भाव के शनि आपसे कड़ी मेहनत भी करवाएंगे।

आर्थिक स्थिति राशिफल 2025 Mithun Rashifal

आर्थिक दृष्टि से या वर्ष मिला-जुला रहेगा। वर्ष आरंभ में द्वादश स्थान के गुरु धनागम में रुकावट उत्पन्न करेंगे जिससे आर्थिक उन्नति में कमी हो सकती है। इस समय के अंतराल में निवेश न करें  नहीं तो लाभ की उम्मीद बहुत कम होगी। वर्ष के मध्य के पश्चात गुरु का गोचर आपकी राशि पर होगा इसलिए तब आर्थिक स्थिति में विशेष रूप से सुधार देखने को मिलेगा। दशम स्थान के शनि अप्रैल के महीने से आपके लिए आमदनी के नए स्रोत उत्पन्न करेंगे। वर्ष के मध्य तक राहु का गोचर दशम भाव पर होगा पांचवी दृष्टि से राहु आपके द्वितीय भाव को देखेंगे इसलिए धन संचय करने में वर्ष के मध्य तक कठिनाइयों का अनुभव करेंगे। वर्ष मध्य के पश्चात जब राहु का गोचर नवम भाव पर और शनि का गोचर दशम भाव पर होगा धन संचय की स्थितियां बनेगी कुछ अचल संपत्ति प्राप्ति के भी योग इस वर्ष बनेंगे।

घर-परिवार और रिश्ते 2025 Mithun Rashifal

पारिवारिक दृष्टि से यह वर्ष सामान्यतः अनुकूल रहेगा। वर्ष के आरंभ में चतुर्थ स्थान पर गुरु ग्रह के दृष्टि प्रभाव से पारिवारिक अनुकूलता बनी रहेगी। परिवार में एक दूसरे के प्रति परस्पर सहयोग की भावना उत्पन्न होगी। वर्ष मध्य के पश्चात देवगुरु बृहस्पति की सातवें भाव पर दृष्टि पत्नी के साथ संबंधों में बहुत अनुकूलता प्रदान करेगी जिससे परिवार में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा।

वर्ष के मध्य के पश्चात  देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि पंचम और साथ में और नवम भाव पर होगी इसलिए परिवार में कुछ मांगलिक कार्य होने के योग बनेंगे। संतान की दृष्टि से वर्ष का प्रारंभ सामान्य रहेगा वर्ष आरंभ में द्वादश स्थान का गुरु संतान से संबंधित कुछ चिंताएं दे सकता है। परंतु मई के बाद राशि में स्थित गुरु के प्रभाव से आपके बच्चे निरंतर प्रगति करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करेंगे और उच्च शैक्षणिक संस्थान में उनको प्रवेश प्राप्त होगा।

स्वास्थ्य राशिफल 2025 Mithun Rashifal

स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष का प्रारंभ सामान्यतः अनुकूल नहीं रहेगा। द्वादश स्थान का गुरु आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बना सकते हैं। मधुमेह रोगियों को अधिक परहेज करने की आवश्यकता रहेगी। गुरु ग्रह के कारण संक्रामक या पेट से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। मई के पश्चात देवगुरु बृहस्पति का गोचर राशि में होने से आपकी मानसिक स्थिति में बहुत सुधार होगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किंतु खान-पान में विशेष रूप से सावधानी आपको इस पूरे वर्ष बनाकर रखनी होगी अन्यथा पेट से संबंधित समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है।

उपाय

साल की प्रारंभ भगवान गणेश जी पूजा करें। बुधवार का व्रत रखें।

फेसबुक पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template