Monsoon CG: छत्तीसगढ़ में मानसून एंट्री करते ही सुकमा में फंसा, 48 घंटे बाद मचाएगा कोहराम

webmorcha CG Weather Update: Chhattisgarh

Monsoon in CG: सुकमा में Monsoon तीन दिनों से अटका हुआ है। इसके चलते बिलासपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी और उमस बढ़ गई है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

Monsoon का आगमन छत्तीसगढ़ में तो हो गया है, पर 3 दिनों से सुकमा क्षेत्र में ही अटका हुआ है,यहां से आगे न बढ़ पाने की वजह से बिलासपुर जिले में मानसून फिलहाल टल गया है। हालांकि अगले 48 घंटों में मौसम पलट जाएगा और फिर मानसून पकड़ेगा तेजी। बिलासपुर में 15 जून के बाद Monsoon प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि सुकमा से निकलने के बाद Monsoon रौद्र रूप ले लेगा और कई जगहों में भयंकर बरसात होगी।

मंगलवार को दिन भर धूप-छांव (Monsoon) की स्थिति रही, इससे कड़ी धूप से राहत जरूर मिली, पर उमस भर्गी गर्मी से नहीं। छाया में रहने के बाद भी लोग पसीने से तरबतर होते रहे। यही वजह है कि ज्यादातर लोग दिन हो या रात पंखे, कूलर, एसी के सामने ही डटे रहे। सोमवार की तुलना में ऐ ओर अधिकतम तापमान में बढ़ातरी तो न्यूनतम में गिरावट दर्ज की गई।

अब तक कहां-कहां पहुंचा Monsoon
अब तक कहां-कहां पहुंचा Monsoon

सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेंटीग्रेट था, मंगलवार को बढ़ कर 41.8 डिग्री सेंटीग्रेट हो गया। यानी करीब 2 डिग्री बढ़ गया। इसी तरह न्सूनतम तापमान सोमवार को 29.4 डिग्री था, घट कर 28.8 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञानी HP चंद्रा के अनुसार तीन दिन अभी तापमान बढ़ सकता है। अरब सागर से आ रही हवा में नमी कम होने से पूर्व की हवा का असर बढ़ने लगेगा। जिससे गर्मी का अहसास ज्यादा होगा। हालांकि बुधवार को जिले के एक-दो स्थानों में अंधड़ व गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।

बलौदाबाजार में हिंसा करने वाले बिलासपुर में छिपे थे, गिरफ्तार

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template