morning talk: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. ज्योतिष गणना में कई ऐसे उपायों के बार में बताया गया है, जिनका पालन करने पर मनुष्य की किस्मत का ताला खुल जाता है. कई बार व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती. किस्मत का साथ नहीं मिलता. इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में सुबह के समय किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे बताया गया है. जानें इन उपायों के बारे में.
व्यक्ति यदि इन उपायों का सही तरीके से पालन करें तो जीवन में सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकता है. शास्त्रों में सुबह का खास महत्व बताया गया है. morning talk इस समय किए गए कुछ कार्य व्यक्ति की किस्मत का ताला खोलते हैं. जानें सुबह उठकर व्यक्ति को किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
morning talk ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ लोग सुबह उठकर सीधा दर्पण देखते हैं. अगर आपको भी ऐसी कोई आदत है, तो इस आदत को बिल्कुल छोड़ दें. व्यक्ति को सुबह उठकर अपने आराध्य के दर्शन करने चाहिए. इसके बाद ही व्यक्ति को दिनचर्या शुरू करनी चाहिए.
परछाई न देखें
सुबह उठने के बाद अपनी परछाई देखने से भी बचें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपनी परछाई या छाया नहीं देखनी चाहिए.
शास्त्रों में इसे अशुभ माना गया है. सिर्फ अपनी ही परछाई नहीं, बल्कि दूसरों की परछाई देखने से भी बचना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में तनाव बढ़ता है.
गंदे बर्तन न देखें
सुबह उठकर भी व्यक्ति को गंदे बर्तन देखने से बचना चाहिए. morning talk ऐसे में रात को एक नियम बना लो कि रात में बर्तन धो कर ही सोना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी भी नाराज होती हैं. मान्यता है कि अगर गंदे बर्तन सुबह देखते हैं, तो इससे व्यक्ति के जीवन में आर्थिक समस्याएं बढ़ती हैं.
खंडित मूर्ति भी न देखें
morning talk ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह उठने के बाद देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति देखना अशुभ माना गया है. इससे जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आपके घर में भी इस तरह की मूर्ति है, तो उसे तुरंत घर से बाहर निकाल बाहर करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. WebMorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.)