रायपुर। रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में बीजेपी से नवीन अग्रवाल चुने गए। बता दें, आज जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रारंभ हुइई। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर था। अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने नवीन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया था वहीं कांग्रेस की ओर से वतन चंद्राकर को बनाया अपना प्रत्याशी बनाया गया था।
रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के रायपुर और सुकमा जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं. दोनों जिलों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें रायपुर में बीजेपी ने जीत दर्ज की, जबकि सुकमा में कांग्रेस ने बाजी मारी है.
रायपुर में बीजेपी के नवीन अग्रवाल बने जिला पंचायत अध्यक्ष
रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के नवीन अग्रवाल ने जीत हासिल की. उन्होंने 2 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की और कुल 9 वोट प्राप्त किए.
सुकमा में कांग्रेस की मंगम्मा सोयम बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष
सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. मंगम्मा सोयम को विजय घोषित किया गया. चुनाव संपन्न होने के बाद पीठासीन अधिकारी नम्रता जैन ने उन्हें विजयी प्रमाण पत्र सौंपा.
जान लें रायपुर जिला पंचायत में कुल 16 सदस्य हैं, जिनमें भाजपा और कांग्रेस दोनों के पास 8-8 सदस्य हैं. ऐसे में किसी भी दल के लिए बहुमत साबित करना एक बड़ी चुनौती थी।

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत रायपुर जिला पंचायत में आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 11 बजे से शुरू हो गई है। इसके अलावा उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस से यशवंत धनेंद्र साहू प्रत्याशी है, जबकि भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। बता दें कि रायपुर जिला पंचायत सदस्य के रूप में भाजपा और कांग्रेस समेत विपक्ष से आठ-आठ सदस्य हैं। अध्यक्ष का चुनाव 5 और फिर 12 मार्च को टालकर 20 मार्च को रखा गया था।