छत्तीसगढ़ Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पिछले महीने 24 साल के युवक की मर्डर की गुत्थी पुलिस (Police) ने सुलझा ली है. पुलिस ने बताया है कि पटना थाना क्षेत्र के ग्राम खोंड में 24 साल के लड़के की हत्या उसकी बुआ और फूफा ने ही की थी. हत्या के बाद दोनों, शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं के पास ले गए थे, लेकिन किसी के आने की आहट सुनकर वो शव को कुएं के बाहर छोड़कर ही भाग गए. अब पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा किया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
देवी पूजा को पूरा करने के लिए हत्या?
पुलिस (Police) ने बताया है कि चैत्र नवरात्रि देवी की पूजा पूरी करने बुआ-फूफा ने भतीजे की बलि दे दी. दरअसल, शानू पनिका उर्फ धनेश्वर चैत्र नवरात्रि के दौरान रात में अपनी बुआ अमरावती के घर पर ही रुकता था. उसकी बुआ नवरात्र जवारा पूजा के 12 वर्ष पूरा होने पर अंधविश्वास की वजह से भतीजे का बाल और नाखून काटकर आहुति देना चाहती थी.
रात में जब शानू छत पर सो रहा था तब बुआ ने बाल और नाखून काटने की कोशिश की, लेकिन शानू ने इसका विरोध किया. इसके बाद फूफा ने बजरंग गमछा से शानू का गला दबाने लगा और बुआ ने पास में पड़ी सब्बल से पीछे से वार कर दिया, जिसके बाद शानू की मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन किसी की आहट सुन कुएं के पास छोडकर ही भाग गए.
यहां पढ़ें: CG डॉक्टर हसदेव नदी में डूबा, तलाश में जुटी है गोताखोरों की टीम
ऐसे खुला हत्या का राज?
बता दें कि पिछले महीने धनेश्वर उर्फ शानू का शव उसकी बुआ के घर के बाहर कुएं के पास मिला था. इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, क्योंकि युवक के दोनों पैर पर खरोंच के निशान थे और पैर के नाखून भी उखड़े हुए थे. इसके साथ ही सिर पर भी चोट के निशान मिले थे. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें हत्या की बात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने शानू की बुआ और फूफा से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने पुलिस को उलझाने की कोशिश की. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस (Police) आरोपी बुआ अमरावती देवी और उसके पति बजरंग के खिलाफ IPC की धारा 302, 201, 34 का केस दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि एक महीने पहले 19 अप्रैल को शानू का शव मिला था. इसके बाद सुबह 8 मृतक के भाई अमित ने इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी थी और हत्या की आशंका जताई थी.
https://www.facebook.com/webmorcha