Odisha Chunav 2024: ओडिशा में आज पहले चरण का चुनाव है। अगले चारों चरणों में ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। सोमवार को ओडिशा की कुल 21 में से 4 लोकसभा सीटों और 147 विधानसभा सीटों में से 28 सीटों के लिए मतदान होना है। Odisha Chunav 2024 ओडिशा के जिन लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान हो रहा है, वे हैं- कालाहांडी, कोरापुट, नबरंगपुर और बेरहामपुर लोकसभा क्षेत्र।
Odisha Chunav जिन 28 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, वे भी इन्हीं लोकसभा सीटें के दायरे में आती हैं। इस बार सत्ताधारी बीजेडी को ओडिशा में मुख्य विपक्षी बीजेपी से कड़ी चुनौती मिल रही है। चुनाव तिथियां ओडिशा में पहले चरण में कुल 62.87 लाख मतदाता देश के चौथे और ओडिशा के पहले चरण की वोटिंग में लोकसभा चुनावों के लिए 37 और विधानसभा चुनावों में कुल 243 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस दौर में ओडिशा के कुल 62.87 लाख मतदाता अपने प्रतिनिधियों के सियासी किस्मत का फैसला करेंगे।
ओडिशा की इन 28 असेंबली सीटों पर मतदान 13 मई, 2024 को जिन 28 विधानसभा सीटों के लिए ओडिशा में मतदान हो रहा है, उनमें 11-सामान्य, 14- अनुसूचित जनजाति और 3-अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सीटें हैं।
Odisha Chunav ओडिशा में पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव है, वे हैं- नुआपाड़ा खरिया उमरकोट झरिगांव नबरंगपुर दाबुगाम लांजीगढ़ जूनागढ़ धरमगढ़ भवानीपटना नरला छतरपुर गोपालपुर बेरहामपुर डिगपहंडी चिकिटी मोहाना पारलाखेमुंडी गुनुपुर बिसम कटक रायगडा लक्ष्मीपुर कोटपद जयपोर कोरापुट पोट्टंगी मल्कानगिरी चित्राकोंडा धरमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2.62 लाख वोटर कालाहांडी जिले की धरमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2.62 लाख वोटर हैं।
वहीं कोरापुट जिले की लक्ष्मीपुर सीट में सबसे कम 1.74 लाख वोटर हैं। सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवार गंजम जिले की बेरहामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे हैं।
Odisha Chunav जबकि, झरिगांव, नबरंगपुर, और दाबूगांव में से प्रत्येक में सिर्फ तीन-तीन उम्मीदवार ही चुनावी रेस में शामिल हैं। ओडिशा में अगले चरणों कैसे होंगे चुनाव? 20 मई को पांचवें चरण और ओडिशा में दूसरे चरण के चुनाव में 5 लोकसभा और 35 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे। वहीं 25 मई को 6 लोकसभा और 42 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव करवाए जाएंगे। बाकी 6 लोकसभा और 42 विधानसभा सीटों पर 1 जून को आखिरी चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा के लिए भी करवाई जाएगी।
13 मई को पहले और 20 मई को दूसरे चरण के लिए वोटिंग
Odisha Chunav 2024 ओडिशा में 13 मई को चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। राज्य की कालाहांडी, नवरंगपुर, बेरहमपुर और कोरापुट लोकसभा सीट के लिए 13 मई को वोटिंग होगी तो वहीं 20 मई को बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी।
25 मई को तीसरे और 1 जून को चौथे चरण के लिए वोटिंग
Odisha Chunav 2024 25 मई को ओडिशा की छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों में संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर शामिल है। बता दें कि संबलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं पुरी से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा 1 जून को ओडिशा की बची 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर शामिल है। केंद्रपाड़ा से बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय पांडा चुनाव लड़ रहे हैं।
चार चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
ओडिशा में चार चरणों में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव होंगे। 13 मई को पहले चरण की 28 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी तो वहीं 20 मई को दूसरे चरण में 35 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 25 मई को जब ओडिशा में तीसरे चरण का मतदान होगा, तब राज्य की 42 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग होगी। वहीं 1 जून को चौथे चरण के दौरान राज्य की 42 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
Odisha Chunav 2024 ओडिशा में बीजेपी, बीजेडी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है। बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन की भी बात चल रही थी लेकिन यह नहीं हो पाया और दोनों दल अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है जब भी संसद में एनडीए को भी कोई बिल पास करवाने के लिए सांसदों के समर्थन की जरूरत हुई है, तो बीजेडी ने उनका साथ दिया है।
Chanakya Niti: इन पांच स्थानों पर घर कभी नहीं रहना चाहिए, आती है अड़चन
https://www.facebook.com/webmorcha