Odisha sharab neti: भुनवेश्वर। राज्य की सत्ताधारी BJP सरकार अपनी आबकारी नीति लाएगी। इसमें समय लग रहा है। ऐसे में पूर्व बीजद सरकार की जो आबकारी नीति थी। उसकी अवधि को और एक महीने तक नई बीजेपी सरकार ने बढ़ा दिया है। 2024-25 आर्थिक वर्ष के लिए तत्कालीन बीजद सरकार अप्रैल से जुलाई महीने तक आबकारी नीति लागू की थी।
Odisha sharab राज्य आबकारी विभाग की विशेष सचिव अर्चना दास पटनायक ने प्रचलित ओडिशा आबकारी नीति 2024-25 की अवधि को और एक महीने तक के लिए बढ़ाए जाने को लेकर आबकारी आयुक्त को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा है कि 31 अगस्त तक प्रचलित दर पर विभिन्न शुल्क के साथ गाइडलाइन कार्यकारी की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में नई शराब दुकान खोलने के ऊपर प्रतिबंध जारी रहने के संदर्भ में भी आबकारी आयुक्त को सूचित कर दिया है।
नई आबकारी नीति में क्या होगा बदलाव
Odisha sharab वहीं राज्य आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की मोहन चरण माझी सरकार अब अपनी आबकारी नीति लाने पर काम कर रही है। राज्य में नई शराब की दुकानें खोलने पर सख्ती और शराब की दुकानों की संख्या में समय-समय पर कटौती और बीजद सरकार के लॉटरी सिस्टम में 5 साल के लाइसेंस आदि में व्यापक बदलाव होने की संभावना है।
31 अगस्त तक बढ़ाई गई शिक्षा नीति
इसके अलावा, भाजपा सरकार ने पिछली बीजद सरकार की तरह राजस्व संग्रह के लिए आबकारी शुल्क पर निर्भरता को कम करने की भी योजना बनाने की बात पता चली है।
Odisha sharab गौरतलब है कि हर साल 31 मार्च से पहले राज्य सरकार नई आबकारी नीति की घोषणा करती है। हालांकि, इस साल आम चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक आबकारी नीति की घोषणा की थी। जिसे अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
05 august Ka Ank Jyotish: सोमवार का दिन इनके लिए होगा खास
https://www.facebook.com/webmorcha