Odisha Weather: ओडिशा के 11 जिले में आज बारिश के संकेत

webmorcha.com

Odisha Weather: भुवनेश्वर. ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर सहित कई जिलों में सुबह का मौसम कोहरे और बारिश के साथ शुरू हुआ. कटक और भुवनेश्वर में हल्की से मध्यम रुक-रुक कर बारिश हुई, जबकि खोरधा, कटक, ढेंकानाल, पुरी और जाजपुर जैसे इलाकों में कोहरे और बादल छाए रहे. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने दिन के दौरान 11 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. यह मौसम चक्रवातीय परिसंचरण और बंगाल की खाड़ी से सटे भारतीय महासागर में मौसम संबंधी विक्षोभ के कारण हो रहा है.

Odisha Weather: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक शरत साहू ने मीडिया को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के बादल ओडिशा के तट से गुजर रहे हैं, जिससे राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है. सर्दियों में सुबह और शाम के समय आमतौर पर कोहरे की स्थिति रहती है, लेकिन वर्तमान में निचली ऊंचाई पर बादलों की आवाजाही से बूंदाबांदी और घना कोहरा हो रहा है. साहू ने यह भी कहा कि इस मौसम प्रणाली के कारण तापमान में कोई खास वृद्धि नहीं होगी.

Odisha Weather: उन्होंने कहा कि “राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश जारी रह सकती है, लेकिन पारा चढ़ने की संभावना कम है. अधिकतम 0.5 से 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर वायुमंडलीय परिसंचरण इसका कारण है,”

Odisha Weather: हाल ही में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी एक पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवाती प्रणाली पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ सकती है और 12 दिसंबर तक श्रीलंका-तमिलनाडु के तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकती है. इससे ओडिशा के तटीय इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कोहरे जैसी स्थिति बनी रहेगी.

होम पेज पर जाएं और अपने आसपास की खबरों को पाएं…

ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे

ये भी पढ़ें...

Edit Template