Vande Bharat वंदे भारत : छत्तीसगढ़ में दूसरी वंदे भारत ट्रेन का संचालन 20 सितंबर से चालू हो जाएगी। सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। 8 घंटे में करीब 566 KM का सफर तय करेगी। अन्य ट्रेनों से अधिक है किराया। वेयर इस माय ट्रेन (where is my train) में वंदे भारत की ऑनलाइन टिकट मिलनी शुरु हो गई है। ऑनलाइन बुकिंग में दो अलग-अलग श्रेणी में उपलब्ध है।
कितने बजे कहां मिलेगी वंदे भारत
Vande Bharat: ट्रेन नियमित तौर पर 20 सितंबर से शुरू होगी। यह ट्रेन सुबह 5.45 पर दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। उसके 28 मिनट बाद यह ट्रेन रायपुर पहुंचेगी। रायपुर रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज 2 मिनट का होगा। इसके बाद ट्रेन का अगला स्टॉप महासमुद होगा। ट्रेन 6 बजकर 53 मिनट में महासमुंद पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 बजकर 45 मिनट में विशाखापट्टनम पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन विशाखापट्टनम से 2.50 बजे रवाना होगी और रात में 10 बजकर 50 मिनट में दुर्ग पहुंचेगी।
जानें किराया
रेलवे स्टेशन श्रेणी CC श्रेणी EC
दुर्ग से विशाखापट्नम 1560 रु 2825 रु
रायपुर से विशाखापट्नम 1495 रु 2695 रु
महासमुंद से विशाखापट्नम 1385 रु 2475 रु
खरियाररोड से विशाखापट्नम 1305 रु 2320 रु
कांटाबाजी से विशाखापट्नम 1205 रु 2095 रु
टिटलागढ़ से विशाखापट्नम 1160 रु 2005 रु